ETV Bharat / state

जनता ही बनाती है शेर बाद में करती है ढेर:अरुण साव - Deputy CM Arun Sao on congress

एग्जिट पोल के आए आंकड़ों से खुश डिप्टी सीएम अरुण साव ने एक बार दावा किया है कि बीजेपी सभी 11 सीटें छत्तीसगढ़ में जीत रही है. कांग्रेस को कोसते हुए साव ने कहा कि जनता ही शेर बनाती है फिर उसे ढेर कर देती है. कांग्रेस अपनी नीतियों और गलतियों के चलते पब्लिक से दूर हुई.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 2, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 7:33 PM IST

Deputy CM Arun Sao on congress
जनता ही बनाती है शेर बाद में करती है ढेर (ETV Bharat)

रायपुर: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल और नतीजों को लेकर बयानबाजी तेज होती जा रही है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने रायपुर में एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. अरुण साव ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर कमल खिलाने वाले हैं. एग्जिट पोल के दावों पर कांग्रेस की सामने आ रही प्रतिक्रिया पर साव ने तीखा तंज कसा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस की फितरत रही है कि वो हर चीज को अपने से दूर करते चली आ रही है. अब जनता ने भी उसे दूर कर दिया है. अरुण साव ने कहा कि जनता ही शेर बनाती है और और बाद में उसे ढेर कर देती है.

जनता ही बनाती है शेर बाद में करती है ढेर (ETV Bharat)

जनता ही शेर बनाती है फिर ढेर करती है: एग्जिट पोल के आंकड़ों से गदगद डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसे. साव ने यहां तक कहा कि ''जब भी देश में अच्छा काम होता है, कांग्रेस की इच्छा की विपरीत काम होता है तब ये संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह उठाते हैं. न्यायालय के फैसलों पर भी सवाल खड़े करते हैं. इलेक्शन कमीशन तक पर सवाल उठाने से नहीं चूकते हैं''.

''हम शुरु से ही कह रहे हैं कि कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस के सिंबल पर कोई चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार नहीं है. चुनाव लड़ने और शुरु होने से पहले ही ये हर मानकर बैठ गए. हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीतने वाले हैं. सभी 11 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है. कांग्रेस ने चुनाव के वक्त ही सभी नकारा लोगों को मैदान में उतार दिया था. अब जनता ने उनको वोटों के माध्यम से नकारा दिया है. जो परिणाम हम कह रहे थे कुछ ऐसा ही परिणाम सामने आएगा''. - अरुण साव, डिप्टी सीएम

एग्जिट पोल के बहाने कांग्रेस पर निशाना: साव ने कहा कि ''जिस तरह से कांग्रेस एग्जिट पोल के आंकड़ों को मैनेज डेटा बता रही है वो ठीक नहीं है. कांग्रेस की आदत रही है कि जब उसके खिलाफ जनादेश होता है तो वो इस तरह के अनर्गल बयान देने पर उतर आती है. कांग्रेस की इसी आदत की वजह से जनता ने भी उसे आज खुद से दूर कर दिया है''.

20 साल बाद 2004 का इतिहास दोहराया जाएगा, हम 295 सीटें जीतेंगे, कांग्रेस नेता का दावा - Exit Poll
राहुल गांधी की कुंडली है मजबूत तो प्रधानमंत्री के पास है राजयोग, जानिए कैसी है अरविंद केजरीवाल की ग्रह दशा - Lok Sabha Election Result
एग्जिट पोल में फिर मोदी सरकार की वापसी! जानें शेयर बाजार पर क्या दिखेगा असर - Stock market Exit Polls 2024

रायपुर: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल और नतीजों को लेकर बयानबाजी तेज होती जा रही है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने रायपुर में एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. अरुण साव ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर कमल खिलाने वाले हैं. एग्जिट पोल के दावों पर कांग्रेस की सामने आ रही प्रतिक्रिया पर साव ने तीखा तंज कसा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस की फितरत रही है कि वो हर चीज को अपने से दूर करते चली आ रही है. अब जनता ने भी उसे दूर कर दिया है. अरुण साव ने कहा कि जनता ही शेर बनाती है और और बाद में उसे ढेर कर देती है.

जनता ही बनाती है शेर बाद में करती है ढेर (ETV Bharat)

जनता ही शेर बनाती है फिर ढेर करती है: एग्जिट पोल के आंकड़ों से गदगद डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसे. साव ने यहां तक कहा कि ''जब भी देश में अच्छा काम होता है, कांग्रेस की इच्छा की विपरीत काम होता है तब ये संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह उठाते हैं. न्यायालय के फैसलों पर भी सवाल खड़े करते हैं. इलेक्शन कमीशन तक पर सवाल उठाने से नहीं चूकते हैं''.

''हम शुरु से ही कह रहे हैं कि कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस के सिंबल पर कोई चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार नहीं है. चुनाव लड़ने और शुरु होने से पहले ही ये हर मानकर बैठ गए. हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीतने वाले हैं. सभी 11 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है. कांग्रेस ने चुनाव के वक्त ही सभी नकारा लोगों को मैदान में उतार दिया था. अब जनता ने उनको वोटों के माध्यम से नकारा दिया है. जो परिणाम हम कह रहे थे कुछ ऐसा ही परिणाम सामने आएगा''. - अरुण साव, डिप्टी सीएम

एग्जिट पोल के बहाने कांग्रेस पर निशाना: साव ने कहा कि ''जिस तरह से कांग्रेस एग्जिट पोल के आंकड़ों को मैनेज डेटा बता रही है वो ठीक नहीं है. कांग्रेस की आदत रही है कि जब उसके खिलाफ जनादेश होता है तो वो इस तरह के अनर्गल बयान देने पर उतर आती है. कांग्रेस की इसी आदत की वजह से जनता ने भी उसे आज खुद से दूर कर दिया है''.

20 साल बाद 2004 का इतिहास दोहराया जाएगा, हम 295 सीटें जीतेंगे, कांग्रेस नेता का दावा - Exit Poll
राहुल गांधी की कुंडली है मजबूत तो प्रधानमंत्री के पास है राजयोग, जानिए कैसी है अरविंद केजरीवाल की ग्रह दशा - Lok Sabha Election Result
एग्जिट पोल में फिर मोदी सरकार की वापसी! जानें शेयर बाजार पर क्या दिखेगा असर - Stock market Exit Polls 2024
Last Updated : Jun 2, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.