रायपुर: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल और नतीजों को लेकर बयानबाजी तेज होती जा रही है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने रायपुर में एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. अरुण साव ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर कमल खिलाने वाले हैं. एग्जिट पोल के दावों पर कांग्रेस की सामने आ रही प्रतिक्रिया पर साव ने तीखा तंज कसा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस की फितरत रही है कि वो हर चीज को अपने से दूर करते चली आ रही है. अब जनता ने भी उसे दूर कर दिया है. अरुण साव ने कहा कि जनता ही शेर बनाती है और और बाद में उसे ढेर कर देती है.
जनता ही शेर बनाती है फिर ढेर करती है: एग्जिट पोल के आंकड़ों से गदगद डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसे. साव ने यहां तक कहा कि ''जब भी देश में अच्छा काम होता है, कांग्रेस की इच्छा की विपरीत काम होता है तब ये संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह उठाते हैं. न्यायालय के फैसलों पर भी सवाल खड़े करते हैं. इलेक्शन कमीशन तक पर सवाल उठाने से नहीं चूकते हैं''.
''हम शुरु से ही कह रहे हैं कि कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस के सिंबल पर कोई चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार नहीं है. चुनाव लड़ने और शुरु होने से पहले ही ये हर मानकर बैठ गए. हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीतने वाले हैं. सभी 11 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है. कांग्रेस ने चुनाव के वक्त ही सभी नकारा लोगों को मैदान में उतार दिया था. अब जनता ने उनको वोटों के माध्यम से नकारा दिया है. जो परिणाम हम कह रहे थे कुछ ऐसा ही परिणाम सामने आएगा''. - अरुण साव, डिप्टी सीएम
एग्जिट पोल के बहाने कांग्रेस पर निशाना: साव ने कहा कि ''जिस तरह से कांग्रेस एग्जिट पोल के आंकड़ों को मैनेज डेटा बता रही है वो ठीक नहीं है. कांग्रेस की आदत रही है कि जब उसके खिलाफ जनादेश होता है तो वो इस तरह के अनर्गल बयान देने पर उतर आती है. कांग्रेस की इसी आदत की वजह से जनता ने भी उसे आज खुद से दूर कर दिया है''.