नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत पूरी तरीके से तेज हो गई है.लगातार पार्टीयों के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से चला रही है, वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को वे दिल्ली के कालकाजी इलाके में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने पदयात्रा की.
इल दौरान केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे हाथ में दिल्ली की पुलिस नहीं है. इसीलिए हम कानून व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रहे हैं. हमें यहां पता चला कि कालकाजी के गोविंदपुरी में नशे का खूब व्यापार होता है. हमारे बच्चों को इन्होंने नशे में लगा दिया, उनको नौकरी तो नहीं दी, लेकिन नशे में लगा दिया. इन लोगों ने दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया है. साथ केजरीवाल ने कहा कि बहुत जल्द दिल्ली के महिलाओं को 1000 रुपये महीने का देने का इंतजाम करने वाला हूं
शनिवार को ग्रेटर कैलाश इलाके में उनके पदयात्रा के दौरान उन पर तरल पदार्थ फेंका गया था. इसके बाद रविवार को कालकाजी इलाके में उनके पदयात्रा के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किया गया. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया. इस मौके दिल्ली की सीएम आतिशी भी साथ रही. इस मौके पर सीएम आतिशी ने कालकाजी पदयात्रा के दौरान संबोधन में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां स्थिति खराब है. बीजेपी वाले कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल रेवड़ी बांटता है. लेकिन केजरीवाल की वजह से आज गरीब का बच्चा भी अफसर बन रहा है.
अरविंद केजरीवाल जहां जाते है वहां उनको देखने के लिए लोगों का हुजूम क्यों होता है? क्योंकि दिल्ली की जनता उनसे प्यार करती हैं, उन्हें अपना बेटा मानती है. केजरीवाल से पहले पार्टियां आती थी जाती थी. दिल्ली में पहले घंटों के पॉवर कट लगता था. अब केजरीवाल के आने से 24 घंटे बिजली आती है.- आतिशी, सीएम दिल्ली
वहीं, दिल्ली की बुराड़ी इलाके के लक्ष्मी विहार में एक कॉलोनाइजर ने मंदिर में लगाया ताला मंदिर तले के विवाद को लेकर स्थानीय लोग और सभी राजनीतिक दलों के नेता भी एकजुट हुए. बुराड़ी थाना पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने मंदिर का ताला खुलवाया. खुलवाने के बाद मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि और नेताओं ने किया. आम आदमी पार्टी से स्थानीय विधायक संजीव झा जनता दल यूनाइटेड से प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार भारतीय जनता पार्टी से सिविल लाइन चेयरमैन अनिल त्यागी और कांग्रेस से नेता मंगेश त्यागी इस दौरा न उपस्थित रहे.
वहीं आज दिल्ली की अधिकांश ऑटो यूनियन के पदाधिकारी अपने लगभग 600 ऑटो चालकों के साथ केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने के लिए एकत्रित हुए. केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इस दौरान दिल्ली में ऑटो चालकों के बीजेपी को समर्थन देने पर खुशी जताई है और कहा है बीजेपी की सरकार बनेगी तो हम ऑटो चालकों के लिए अच्छा काम करेंगे और उनकी हर समस्या का समाधान करेंगे .दिल्ली के महादेव ऑटो संघ ने आज दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर ऑटो पर बीजेपी के पोस्टर लगाकर जगह जगह अलग अलग विधानसभाओं में बीजेपी के लिए वोट मांगने और प्रचार करने का ऐलान किया.
ये भी पढें :