ETV Bharat / state

यूपी में महानवमी पर आज सार्वजनिक अवकाश घोषित, CM योगी ने मानी सरकारी कर्मचारियों की डिमांड - MAHANAVAMI PUBLIC HOLIDAY

राज्य के 8 लाख कर्मचारियों की थी मांग, पहले गजट में महानवमी और दशहरा की छुट्टी शनिवार 12 अक्टूबर को ही थी

Etv Bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Oct 11, 2024, 6:44 AM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों की मांग देखते हुए नवमी के उपलक्ष में 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी विभागों में छुट्टी की घोषणा की है. योगी सरकार ने विभिन्न संगठनों की मांग एवं नवमी का त्योहार शुक्रवार को होने के चलते यह फैसला लिया है. इसके पहले 12 अक्टूबर को ही सिर्फ सार्वजनिक अवकाश घोषणा की थी. महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर खबर ETV Bharat ने गुरुवार की सुबह प्रकाशित किया था.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को इस बार महानवमी का अवकाश नहीं मिल रहा था. नवदुर्गा की अष्टमी और महानवमी को लेकर हुए कन्फ्यूजन के चलते सरकार ने गजट में महानवमी की छुट्टी शनिवार 12 अक्टूबर को घोषित की थी. जबकि शास्त्रीय गणना के मुताबिक नवमी 11 अक्टूबर को है. ऐसे में राज्य के आठ लाख कर्मचारियों की एक छुट्टी का नुकसान हो रहा था. जिसको लेकर अलग-अलग कर्मचारी संगठन सरकार से गुहार लगा रहे थे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से महानवी के उपलक्ष्य में 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

शासनादेश.
शासनादेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

अब शुक्रवार के साथ दशहरे पर शनिवार को भी प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस बार महीने के दूसरे शनिवार होने के नाते भी छुट्टी थी. वहीं, महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित ही राज्य के सरकारी कर्मचारी और संगठन के पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न संगठनों की मांग एवं नवमी का त्योहार कल पड़ने के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं को छोड़ते हुए 11 अक्बटूर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

वहीं, 11 अक्टूबर को बैंकों में भी अवकाश रहेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि महानवमी पर लखनऊ स्थित एसबीआई का क्षेत्रीय कार्यलय बंद रहेगा.

लगातार तीन दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
ऐसे में उत्तर प्रदेश में 10 से 12 अक्टूबर तक लगातार तीन दिन सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा. अब जनता से जुड़े कार्य सोमवार से होंगे. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी.

इस साल अभी 5 दिन पड़ेगा सार्वजनिक अवकाश
सरकार की ओर से जारी गजट के अनुसार, इस बार दीपावली पर भी तीन दिन अवकाश रहेगा. 31 अक्टूबर दीपावली, 1 नवंबर गोवर्धन पूजा और 2 को भैया दूज औऱ चित्रगुप्त जयंती पर भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसी तरह दिसंबर में गुरुनानक जयंती व कार्तिक पूर्णिमा पर 15 दिसंबर और क्रिसमस पर 25 दिसंबर को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस साल 24 सार्वजनिक अवकाश थे. लेकिन महानवमी पर 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित होने से अब 25 हो गई है.

सचिवालय कर्मचारियों ने जताया आभारः सचिवालय कर्मचारियों ने सामान्य प्रशासन विभाग से 11 अक्टूबर को नवमी की छुट्टी घोषित करने की मांग पूरी होने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव से कंप्यूटर और सहायक समीक्षा अधिकरी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा और सचिवालय संघ की कार्यकारिणी सदस्य मानस मुकुल त्रिपाठी ने मांग उठाई थी. सभी ने इस निर्णय का स्वागत किया है. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरीकिशोर तिवारी ने भी सरकार को धन्यवाद दिया है.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कियाः राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जेएन तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य में महाअष्टमी व्रत एवं नवमी व्रत का अवकाश घोषित कर कर्मचारियों को बहुत बड़ी राहत दिया है. शारदीय नवरात्र में अधिकतर कर्मचारी 9 दिनों का व्रत रहकर देवी के नव रूपों की उपासना करते हैं. हिंदू सनातनियों के लिए महाष्टमी एवं महा नवमी का व्रत अधिक महत्वपूर्ण है. इसी दिन नवमी का हवन किया जाता है. शारदीय नवरात्रि सनातन धर्म का बहुत बड़ा त्यौहार है . लेकिन 2024 के अवकाश के कैलेंडर में अष्टमी, नवमी के लिए कोई अवकाश घोषित नहीं था. नवरात्रि का व्रत रखनेवाले व्रती साधकों को परेशानी हो रही थी. कर्मचारी अष्टमी, नवमी की छुट्टी की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवमी की छुट्टी घोषित कर कर्मचारियों के प्रति अपनी चिंता दिखाई है. नवमी की छुट्टी के लिए मुख्यमंत्री बहुत बहुत आभार एवं प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अरुणा शुक्ला ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण दुबे, उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ चौरसिया ,प्रीति पांडे, वीरेंद्र यादव सहित संयुक्त परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.


इसे भी पढ़ें-महानवमी 11 को, सरकारी छुट्टी 12 को; यूपी के 8 लाख कर्मचारी परेशान

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों की मांग देखते हुए नवमी के उपलक्ष में 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी विभागों में छुट्टी की घोषणा की है. योगी सरकार ने विभिन्न संगठनों की मांग एवं नवमी का त्योहार शुक्रवार को होने के चलते यह फैसला लिया है. इसके पहले 12 अक्टूबर को ही सिर्फ सार्वजनिक अवकाश घोषणा की थी. महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर खबर ETV Bharat ने गुरुवार की सुबह प्रकाशित किया था.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को इस बार महानवमी का अवकाश नहीं मिल रहा था. नवदुर्गा की अष्टमी और महानवमी को लेकर हुए कन्फ्यूजन के चलते सरकार ने गजट में महानवमी की छुट्टी शनिवार 12 अक्टूबर को घोषित की थी. जबकि शास्त्रीय गणना के मुताबिक नवमी 11 अक्टूबर को है. ऐसे में राज्य के आठ लाख कर्मचारियों की एक छुट्टी का नुकसान हो रहा था. जिसको लेकर अलग-अलग कर्मचारी संगठन सरकार से गुहार लगा रहे थे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से महानवी के उपलक्ष्य में 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

शासनादेश.
शासनादेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

अब शुक्रवार के साथ दशहरे पर शनिवार को भी प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस बार महीने के दूसरे शनिवार होने के नाते भी छुट्टी थी. वहीं, महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित ही राज्य के सरकारी कर्मचारी और संगठन के पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न संगठनों की मांग एवं नवमी का त्योहार कल पड़ने के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं को छोड़ते हुए 11 अक्बटूर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

वहीं, 11 अक्टूबर को बैंकों में भी अवकाश रहेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि महानवमी पर लखनऊ स्थित एसबीआई का क्षेत्रीय कार्यलय बंद रहेगा.

लगातार तीन दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
ऐसे में उत्तर प्रदेश में 10 से 12 अक्टूबर तक लगातार तीन दिन सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा. अब जनता से जुड़े कार्य सोमवार से होंगे. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी.

इस साल अभी 5 दिन पड़ेगा सार्वजनिक अवकाश
सरकार की ओर से जारी गजट के अनुसार, इस बार दीपावली पर भी तीन दिन अवकाश रहेगा. 31 अक्टूबर दीपावली, 1 नवंबर गोवर्धन पूजा और 2 को भैया दूज औऱ चित्रगुप्त जयंती पर भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसी तरह दिसंबर में गुरुनानक जयंती व कार्तिक पूर्णिमा पर 15 दिसंबर और क्रिसमस पर 25 दिसंबर को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस साल 24 सार्वजनिक अवकाश थे. लेकिन महानवमी पर 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित होने से अब 25 हो गई है.

सचिवालय कर्मचारियों ने जताया आभारः सचिवालय कर्मचारियों ने सामान्य प्रशासन विभाग से 11 अक्टूबर को नवमी की छुट्टी घोषित करने की मांग पूरी होने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव से कंप्यूटर और सहायक समीक्षा अधिकरी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा और सचिवालय संघ की कार्यकारिणी सदस्य मानस मुकुल त्रिपाठी ने मांग उठाई थी. सभी ने इस निर्णय का स्वागत किया है. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरीकिशोर तिवारी ने भी सरकार को धन्यवाद दिया है.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कियाः राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जेएन तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य में महाअष्टमी व्रत एवं नवमी व्रत का अवकाश घोषित कर कर्मचारियों को बहुत बड़ी राहत दिया है. शारदीय नवरात्र में अधिकतर कर्मचारी 9 दिनों का व्रत रहकर देवी के नव रूपों की उपासना करते हैं. हिंदू सनातनियों के लिए महाष्टमी एवं महा नवमी का व्रत अधिक महत्वपूर्ण है. इसी दिन नवमी का हवन किया जाता है. शारदीय नवरात्रि सनातन धर्म का बहुत बड़ा त्यौहार है . लेकिन 2024 के अवकाश के कैलेंडर में अष्टमी, नवमी के लिए कोई अवकाश घोषित नहीं था. नवरात्रि का व्रत रखनेवाले व्रती साधकों को परेशानी हो रही थी. कर्मचारी अष्टमी, नवमी की छुट्टी की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवमी की छुट्टी घोषित कर कर्मचारियों के प्रति अपनी चिंता दिखाई है. नवमी की छुट्टी के लिए मुख्यमंत्री बहुत बहुत आभार एवं प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अरुणा शुक्ला ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण दुबे, उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ चौरसिया ,प्रीति पांडे, वीरेंद्र यादव सहित संयुक्त परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.


इसे भी पढ़ें-महानवमी 11 को, सरकारी छुट्टी 12 को; यूपी के 8 लाख कर्मचारी परेशान

Last Updated : Oct 11, 2024, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.