ETV Bharat / state

चौपाल में अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की फरियाद, कहा- हर समस्या का होगा त्वरित समाधान - Jansunwai In Sriganganagar - JANSUNWAI IN SRIGANGANAGAR

Jansunwai In Sriganganagar, बीकानेर संभाग के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश ने बुधवार को श्रीगंगानगर में रात्रि चौपाल लगाकर जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.

Jansunwai In Sriganganagar
अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की फरियाद (ETV BHARAT Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 8:45 AM IST

श्रीगंगानगर. राज्य की भजनलाल सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण को लेकर तत्पर नजर आ रही है. यही वजह है कि अब बड़े अधिकारी भी ग्रामीण इलाकों में जाकर रात्रि चौपाल लगा रहे हैं. बीकानेर संभाग के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश ने बुधवार को श्रीगंगानगर जिले के हाकमाबाद गांव में रात्रि चौपाल लगाकर जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.

अंदर लगी गर्मी तो बाहर निकलवा ली कुर्सियां : सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले हाकमाबाद गांव में बुधवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. वे तकरीबन 8 बजे पंचायत कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां गर्मी अधिक पर उन्होंने मुक्ताकाश तले कुर्सियां लगवाकर जनसुनवाई की.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार का बड़ा निर्णय, गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा - Big decision on new District

विद्युत और पेयजल विभाग को सख्त निर्देश : अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश ने पहले हर विभाग के काम की समीक्षा की और फिर उसके बाद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने कहा कि वे पिछले एक साल से भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. एक ग्रामीण ने बताया कि छह महीने से उसकी ढाणी में विभाग ने सामान डाल रखा है, लेकिन कनेक्शन नहीं किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय बिजली जाने से उन्हें खासी दिक्कतें पेश आती हैं.

इस पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने विद्युत विभाग के एसई लाभ सिंह से मोबाइल पर बात की और उन्हें जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि लोग परेशान हो रहे हैं और हम क्या कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने रात के समय एलडी कट के अलावा अन्य विद्युत कटौती नहीं करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही पीएचईडी के एईएन राहुल को भी पेयजल गुणवत्ता को बनाए रखने और सही समय पर सप्लाई के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें - New Districts in Rajasthan : राजेंद्र राठौड़ बोले- बिना क्षेत्राधिकार प्रकाशन के नए जिलों के गठन से बढ़ेंगे विवाद

राज्य सरकार की योजनाओं की दी जानकारी : इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनका लाभ लेने का आह्वान किया. उन्होंने पालनहार योजना, राशन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी लाभान्वित होने वाले लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए. रात्रि चौपाल में एसडीएम शिवा चौधरी, तहसीलदार मुकुल टाक, विकास अधिकारी पवन कुमार, बीसीएमएचओ डा. लक्ष्य सिंह, सरपंच ओम विकास यादव, ग्राम विकास अधिकारी विवेक कथूरिया सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

श्रीगंगानगर. राज्य की भजनलाल सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण को लेकर तत्पर नजर आ रही है. यही वजह है कि अब बड़े अधिकारी भी ग्रामीण इलाकों में जाकर रात्रि चौपाल लगा रहे हैं. बीकानेर संभाग के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश ने बुधवार को श्रीगंगानगर जिले के हाकमाबाद गांव में रात्रि चौपाल लगाकर जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.

अंदर लगी गर्मी तो बाहर निकलवा ली कुर्सियां : सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले हाकमाबाद गांव में बुधवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. वे तकरीबन 8 बजे पंचायत कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां गर्मी अधिक पर उन्होंने मुक्ताकाश तले कुर्सियां लगवाकर जनसुनवाई की.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार का बड़ा निर्णय, गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा - Big decision on new District

विद्युत और पेयजल विभाग को सख्त निर्देश : अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश ने पहले हर विभाग के काम की समीक्षा की और फिर उसके बाद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने कहा कि वे पिछले एक साल से भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. एक ग्रामीण ने बताया कि छह महीने से उसकी ढाणी में विभाग ने सामान डाल रखा है, लेकिन कनेक्शन नहीं किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय बिजली जाने से उन्हें खासी दिक्कतें पेश आती हैं.

इस पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने विद्युत विभाग के एसई लाभ सिंह से मोबाइल पर बात की और उन्हें जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि लोग परेशान हो रहे हैं और हम क्या कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने रात के समय एलडी कट के अलावा अन्य विद्युत कटौती नहीं करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही पीएचईडी के एईएन राहुल को भी पेयजल गुणवत्ता को बनाए रखने और सही समय पर सप्लाई के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें - New Districts in Rajasthan : राजेंद्र राठौड़ बोले- बिना क्षेत्राधिकार प्रकाशन के नए जिलों के गठन से बढ़ेंगे विवाद

राज्य सरकार की योजनाओं की दी जानकारी : इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनका लाभ लेने का आह्वान किया. उन्होंने पालनहार योजना, राशन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी लाभान्वित होने वाले लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए. रात्रि चौपाल में एसडीएम शिवा चौधरी, तहसीलदार मुकुल टाक, विकास अधिकारी पवन कुमार, बीसीएमएचओ डा. लक्ष्य सिंह, सरपंच ओम विकास यादव, ग्राम विकास अधिकारी विवेक कथूरिया सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.