गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बैगा बाहुल्य ग्राम आमाडोब में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया. इस दौरान कलेक्टर ने बुजुर्ग और युवा मतदाताओं का सम्मान भी किया.इस दौरान कलेक्टर ने बैगा समाज के साथ जमीन पर बैठकर उनके पारंपरिक गीत संगीत में उनका साथ भी दिया.
![Lok Sabha Election 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-04-2024/cg-gpm-01-voting-av-cgc10013_26042024134718_2604f_1714119438_521.jpg)
बैगा समाज के मतदाताओं को किया गया जागरुक : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिस में मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के सभी 207 राशन पीडीएस दुकानों में एक साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इनमें से 32 दुकानों में जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होकर मतदाताओं को प्रेरित किया. उन्हें शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने गौरेला विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बैगा बाहुल ग्राम आमाडोब में विशेष रूप से बैगा मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया.
![Gaurela Pendra Marwahi Sweep Program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-04-2024/cg-gpm-01-voting-av-cgc10013_26042024134718_2604f_1714119438_812.jpg)
बिना किसी प्रलोभन के करें मतदान : इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पूरे जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं. 18 वर्ष की आयु पूरा करने पर वोट डालने का अधिकार मिलता है. आमाडोब ग्राम पंचायत में मतदाताओं की संख्या 792 है. सभी मतदाताओं को आगामी 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला आमाडोब में बिना किसी प्रलोभन और दबाव के वोट डालने के लिए कहा गया है.
बुजुर्ग मतदाताओं को किया गया सम्मानित : कलेक्टर ने वयोवृद्ध मतदाता सोनी बाई बैगा 83 वर्ष, जमुनिया बैगा 77 वर्ष, भंवर सिंह अगरिया 74 वर्ष एवं पहली बार वोट डालने जा रहे युवा मतदाता पंचू बैगा को गमछा और श्रीफल देकर सम्मानित किया.
![Lok Sabha Election 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-04-2024/cg-gpm-01-voting-av-cgc10013_26042024134718_2604f_1714119438_508.jpg)
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की शपथ : इस अवसर पर बैगा जनजाति के महिला एवं पुरूष मतदाताओं ने मादर की थाप पर परंपरागत कर्मा शैली में गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. कलेक्टर ने बैगाओं के साथ जमीन पर बैठकर उनका साथ दिया.बैगा महिलाओं ने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर मतदान के प्रति जागरूकता दिखाई. कलेक्टर ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को दाहिना हाथ आगे बढ़ाकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई.