ETV Bharat / state

बिजली के बढ़े बिल से परेशान लोग, AAP विधायक जरनैल सिंह के दफ्तर के बाहर दिया धरना

Protest against inflated power bill In Delhi: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में रहने वाले लोग बिजली का बिल लाखों में आने से परेशान हैं. जिससे नाराज लोगों ने AAP विधायक जरनैल सिंह के दफ्तर का घेराव किया. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि उनके बिलों को जब तक ठीक नहीं किया जाएगा तब तक यूं ही धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 4:36 PM IST

बिजली के बढ़े बिल से परेशान लोग

नई दिल्ली: पानी के गलत बिलों से राहत देने के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के रुक जाने को मुद्दा बनाकर अब आम आदमी पार्टी इसे गर्मा रही है. वहीं, तिलक नगर इलाके में रहने वाले लोग बिजली का बिल लाखों में आने से परेशान हैं. गुरुवार को आक्रोशित लोग आप विधायक जरनैल सिंह के दफ्तर का घेराव करने पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया.

दरअसल, तिलक विहार कॉलोनी में 84 दंगा पीड़ित परिवार रहते हैं. इन लोगों का कहना है कि चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके बिजली के बिलों को माफ करने की बात कही थी. लेकिन उनके साथ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने धोखा किया है और वह बिल धीरे-धीरे लाखों तक पहुंच गया, जिसे भरना उनके बस की बात नहीं.

लोगों ने चेतावनी दी है कि उनके बिलों को जब तक ठीक नहीं किया जाएगा तब तक यूं ही धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सत्ता जिस पानी और बिजली के मुद्दे पर मिली है वही बिजली और पानी के बढ़े बिल आज आप के गले की फांस बन गई है. बिजली के बढ़े बिल को लेकर भाजपा लगातार मुख्यमंत्री को घेरने में जुटी है. वहीं तिलक नगर विधानसभा इलाके के लोगों के घर का बिजली बिल हजारों में नहीं लाखों में आ रहा है.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि किसी का एक लाख, किसी का 4 लाख, किसी का 7 लाख तो किसी का 11 लाख तक बिल आ रहा है. इस बिल की वजह से कई घरों के मीटर तक काट दिए गए हैं. जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है.

बिजली के बढ़े बिल से परेशान लोग

नई दिल्ली: पानी के गलत बिलों से राहत देने के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के रुक जाने को मुद्दा बनाकर अब आम आदमी पार्टी इसे गर्मा रही है. वहीं, तिलक नगर इलाके में रहने वाले लोग बिजली का बिल लाखों में आने से परेशान हैं. गुरुवार को आक्रोशित लोग आप विधायक जरनैल सिंह के दफ्तर का घेराव करने पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया.

दरअसल, तिलक विहार कॉलोनी में 84 दंगा पीड़ित परिवार रहते हैं. इन लोगों का कहना है कि चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके बिजली के बिलों को माफ करने की बात कही थी. लेकिन उनके साथ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने धोखा किया है और वह बिल धीरे-धीरे लाखों तक पहुंच गया, जिसे भरना उनके बस की बात नहीं.

लोगों ने चेतावनी दी है कि उनके बिलों को जब तक ठीक नहीं किया जाएगा तब तक यूं ही धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सत्ता जिस पानी और बिजली के मुद्दे पर मिली है वही बिजली और पानी के बढ़े बिल आज आप के गले की फांस बन गई है. बिजली के बढ़े बिल को लेकर भाजपा लगातार मुख्यमंत्री को घेरने में जुटी है. वहीं तिलक नगर विधानसभा इलाके के लोगों के घर का बिजली बिल हजारों में नहीं लाखों में आ रहा है.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि किसी का एक लाख, किसी का 4 लाख, किसी का 7 लाख तो किसी का 11 लाख तक बिल आ रहा है. इस बिल की वजह से कई घरों के मीटर तक काट दिए गए हैं. जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.