ETV Bharat / state

लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास, पुलिस बल तैनात - शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती से वंचित रह गए 6800 अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया. हालांकि पुलिस ने सभी को बसों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया. Protest of Teacher Candidates

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 4:09 PM IST

शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का आवास.

लखनऊ : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण संबंधित विसंगतियों को लेकर बीते 606 दिनों से प्रदर्शन कर रहे 6800 शिक्षक अभ्यर्थी मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पहुंच गए. इस दौरान अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर खूब नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर धरना स्थल ईको गार्डन भेज दिया.

अभ्यर्थियों का आरोप है कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों की सरकार की तरफ से अनदेखी की गई. इसको लेकर वह बीते लगातार दो साल से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. अभी एक फरवरी को ही बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर मांगों पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया था. पर अभी तक इस पर कोई प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाई है. प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. बाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे हैं अभ्यर्थियों को बसों में भरकर इको गार्डन भेज दिया.

मंत्री आवास पर भारी पुलिस बल तैनात : प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण में हुई विसंगतियों के कारण उनकी नियुक्ति नहीं हो सकी है. बीते एक फरवरी को मंत्री के साथ हुई वार्ता में जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर इन विसंगतियों को दूर कर नियुक्ति करने का आश्वासन दिया गया था. करीब दो हफ्ता बीतने के बाद भी इस पर कोई प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाई है. प्रदर्शन कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना है कि 23 दिसंबर 2021 को पांच मेंबर के डेलिगेशन की मुख्यमंत्री से वार्ता हुई थी. मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत भी कराया था.

यह भी पढ़ें : यूपी के बीजेपी कार्यालय में घुसे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, पुलिस ने किया ऐसा काम

यह भी पढ़ें : Protest Of Teacher Candidates : शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास, पुलिस ने बस में भर कर ईको गाॅर्डन भेजा

शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का आवास.

लखनऊ : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण संबंधित विसंगतियों को लेकर बीते 606 दिनों से प्रदर्शन कर रहे 6800 शिक्षक अभ्यर्थी मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पहुंच गए. इस दौरान अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर खूब नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर धरना स्थल ईको गार्डन भेज दिया.

अभ्यर्थियों का आरोप है कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों की सरकार की तरफ से अनदेखी की गई. इसको लेकर वह बीते लगातार दो साल से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. अभी एक फरवरी को ही बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर मांगों पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया था. पर अभी तक इस पर कोई प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाई है. प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. बाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे हैं अभ्यर्थियों को बसों में भरकर इको गार्डन भेज दिया.

मंत्री आवास पर भारी पुलिस बल तैनात : प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण में हुई विसंगतियों के कारण उनकी नियुक्ति नहीं हो सकी है. बीते एक फरवरी को मंत्री के साथ हुई वार्ता में जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर इन विसंगतियों को दूर कर नियुक्ति करने का आश्वासन दिया गया था. करीब दो हफ्ता बीतने के बाद भी इस पर कोई प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाई है. प्रदर्शन कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना है कि 23 दिसंबर 2021 को पांच मेंबर के डेलिगेशन की मुख्यमंत्री से वार्ता हुई थी. मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत भी कराया था.

यह भी पढ़ें : यूपी के बीजेपी कार्यालय में घुसे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, पुलिस ने किया ऐसा काम

यह भी पढ़ें : Protest Of Teacher Candidates : शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास, पुलिस ने बस में भर कर ईको गाॅर्डन भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.