सक्ती : सक्ती जिले के धान खरीदी केंद्र प्रभारियों ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोला है. धान खरीदी केंद्र के प्रभारियों ने इसके लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.सक्ती डीएमओ कार्यालय के बाहर बैठकर खरीदी केंद्र प्रभारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की.इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.
क्यों हैं धान खरीदी केंद्र प्रभारी परेशान : धान खरीदी केंद्र प्रभारी धान उठाव नहीं होने से परेशान हैं. केंद्र प्रभारियों की माने तो कई बार जिले के अधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया जा चुका है.लेकिन किसी तरह का समाधान नहीं किया गया. अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे जिसके कारण अब केंद्र प्रभारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है.
''अधिकारियों से समस्या का समाधान के लिए गुहार लगा कर थक चुके हैं. कुछ दिन और यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जिले भर के खरीदी केंद्र प्रभारी 26 फरवरी से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर चले जाएंगे.'' एकलव्य चंद्रा, जिला अध्यक्ष,सहकारी समिति कर्मचारी संघ
डेढ़ लाख टन धान जाम : आपको बता दें कि जिले के 125 खरीदी केंद्रों में करीब डेढ़ लाख टन से अधिक का धान जाम है.जो डीओ कटने के बाद भी राइस मिलर्स नहीं उठा रहे. इसके कारण खरीदी केंद्र में रखे धान में सूखत बढ़ने लगी है. वहीं बिन मौसम बारिश और चूहों ने भी धान को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है.खरीदी केंद्र प्रभारियों का कहना है कि समय से धान नहीं उठा तो बड़ा नुकसान हो जाएगा.वैसे ही समय पर कमीशन नहीं मिलने से कई प्रकार की समस्या से सभी जूझ रहे हैं.