ETV Bharat / state

कोलकाता में लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या पर उबला गरियाबंद, डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन - Kolkata doctor rape murder case

Kolkata doctor rape murder case कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप और हत्या के विरोध में गरियाबंद जिला अस्पताल सहित दूसरे सीएचसी सेंटर्स के मेडिकल स्टाफ ने प्रदर्शन किया. इमरजेंसी सेवा को छोड़कर बाकी सारी सेवाएं इस दौरान बाधित रहीं.

KOLKATA DOCTOR RAPE MURDER CASE
कोलकाता घटना को लेकर गरियाबंद में प्रोटेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 17, 2024, 6:14 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 9:01 PM IST

कोलकाता रेप कांड के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

गरियाबंद : कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का विरोध गरियाबंद के डॉक्टर्स ने भी किया. डॉक्टरों ने प्रदर्शन करते हुए बहिष्कार रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. गरियाबंद जिला अस्पताल के साथ पांच सीएचसी, 28 सब सेन्टर बंद रहे. सिर्फ इमरजेंसी कार्यों के लिए ही डॉक्टर नजर आएं. दूसरी ओर बन्द के कारण जिले में मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी.

मेडिकल स्टाफ ने किया प्रदर्शन : पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर छात्रा के साथ हुए अमानवीय कृत्य का हेल्थ फेडरेशन ने विरोध किया. फेडरेशन के मुताबिक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रोटेस्टर्स पर सामूहिक रूप से भीड़ ने हमला किया. इस जघन्य अपराध के सबूत मिटाने की कोशिश करना अपराधिक मानसिकता का परिचायक है. मृत छात्रा के लिए हम तत्काल न्याय की मांग करते हैं.

''कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ जो अमानवीय कृत्य हुआ उसकी हम घोर निंदा करते हैं.हम चाहते हैं मेडिकल स्टाफ के लिए कड़े कानून बनाए जाए.साथ ही साथ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में अधिकतम सजा का प्रावधान हो.'' डॉ मुकेश कुमार हेला, सिविल सर्जन जिला अस्पताल

मेडिकल स्टाफ ने इस घटना के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है. साथ ही तत्काल संपूर्ण देश में चिकित्सक समेत मेडिकल स्टाफ सुरक्षा के लिए कठोर कानून लाने की मांग की जा रही है. वहीं मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत 10 साल की सजा का प्रावधान करने की मांग डॉक्टर्स ने की है.

रामानुजगंज अस्पताल में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, कोलकाता दुष्कर्म पीड़िता के लिए मांगा इंसाफ

लेडी डॉक्टर से दरिंदगी, RDA का देशभर में हड़ताल का ऐलान, IMA ने भी दी चेतावनी

कोलकाता रेप-मर्डर : क्या है मामला, क्यों मचा हंगामा, अब तक क्या-क्या हुआ, जानें

कोलकाता रेप कांड के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

गरियाबंद : कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का विरोध गरियाबंद के डॉक्टर्स ने भी किया. डॉक्टरों ने प्रदर्शन करते हुए बहिष्कार रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. गरियाबंद जिला अस्पताल के साथ पांच सीएचसी, 28 सब सेन्टर बंद रहे. सिर्फ इमरजेंसी कार्यों के लिए ही डॉक्टर नजर आएं. दूसरी ओर बन्द के कारण जिले में मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी.

मेडिकल स्टाफ ने किया प्रदर्शन : पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर छात्रा के साथ हुए अमानवीय कृत्य का हेल्थ फेडरेशन ने विरोध किया. फेडरेशन के मुताबिक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रोटेस्टर्स पर सामूहिक रूप से भीड़ ने हमला किया. इस जघन्य अपराध के सबूत मिटाने की कोशिश करना अपराधिक मानसिकता का परिचायक है. मृत छात्रा के लिए हम तत्काल न्याय की मांग करते हैं.

''कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ जो अमानवीय कृत्य हुआ उसकी हम घोर निंदा करते हैं.हम चाहते हैं मेडिकल स्टाफ के लिए कड़े कानून बनाए जाए.साथ ही साथ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में अधिकतम सजा का प्रावधान हो.'' डॉ मुकेश कुमार हेला, सिविल सर्जन जिला अस्पताल

मेडिकल स्टाफ ने इस घटना के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है. साथ ही तत्काल संपूर्ण देश में चिकित्सक समेत मेडिकल स्टाफ सुरक्षा के लिए कठोर कानून लाने की मांग की जा रही है. वहीं मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत 10 साल की सजा का प्रावधान करने की मांग डॉक्टर्स ने की है.

रामानुजगंज अस्पताल में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, कोलकाता दुष्कर्म पीड़िता के लिए मांगा इंसाफ

लेडी डॉक्टर से दरिंदगी, RDA का देशभर में हड़ताल का ऐलान, IMA ने भी दी चेतावनी

कोलकाता रेप-मर्डर : क्या है मामला, क्यों मचा हंगामा, अब तक क्या-क्या हुआ, जानें

Last Updated : Aug 17, 2024, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.