ETV Bharat / state

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों पर अत्याचार, राजस्थान में सड़कों पर उतरे लोग - Protest against Bangladesh violence

बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदुओं पर हो रहे आत्याचार के खिलाफ राजस्थान में भी विरोध देखा जा रहा है. लोग सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में सर्व हिंदू समाज की ओर से आक्रोश रैली निकालकर आक्रोश जताया गया.

बांग्लादेश हिंसा का जयपुर में विरोध
बांग्लादेश हिंसा का जयपुर में विरोध (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 7:39 PM IST

बांग्लादेश हिंसा का जयपुर में विरोध (ETV Bharat jaipur)

जयपुर : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर देशभर में आक्रोश है. जयपुर सहित पूरा राजस्थान भी इससे अछूता नहीं रहा. बांग्लादेश में हिन्दुओं को निशाना बनाए जाने के विरोध में बुधवार को बाजार बंद रहे. वहीं, सर्व हिंदू समाज की ओर से आक्रोश रैली निकालकर हजारों की संख्या में लोगों ने विरोध जताया.

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया. रैली निकालते हुए सर्व हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार और अत्याचार के विरोध में पूरा विश्व बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ है. इस भावना के साथ जयपुर के हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में यहां एकत्रित हुए हैं. रामलीला मैदान में आयोजित सभा में ओजस्वी कविताओं का पाठ भी किया गया. बारिश में भी लोगों का हुजुम विरोध प्रदर्शन में पहुंचा. इस आक्रोश रैली में संत समाज भी सम्मिलित हुआ. सभा स्थल पर पहुंचे संतों के साथ रामलीला मैदान पर सभा में रामधुनि और देशभक्ति गीत गाए गए. साथ ही हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी हुआ.

इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा: अशोक गहलोत बोले-नई सरकार उठाए प्रभावी कदम, भारत सरकार भी करे सुरक्षा के प्रयास - Gehlot on violence against Hindus

वहीं, बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष अपने हाथ में ओम पताकाएं और तिरंगे झंडे लिए हुए रैली में शामिल हुए. ये रैली रामलीला मैदान से निकलकर सांगानेरी गेट होते हुए बड़ी चौपड़ पर पहुंची. बड़ी चौपड़ से रैली त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए रामलीला मैदान पर रैली संकल्प के साथ समाप्त हुई. उधर, गलता तीर्थ पर बांग्लादेश में हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक तर्पण कार्यक्रम किया गया. बांग्लादेश की कार्यकारी सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना करते हुए आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में हरिनाम संकीर्तन किया गया.

बांग्लादेश हिंसा का जयपुर में विरोध (ETV Bharat jaipur)

जयपुर : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर देशभर में आक्रोश है. जयपुर सहित पूरा राजस्थान भी इससे अछूता नहीं रहा. बांग्लादेश में हिन्दुओं को निशाना बनाए जाने के विरोध में बुधवार को बाजार बंद रहे. वहीं, सर्व हिंदू समाज की ओर से आक्रोश रैली निकालकर हजारों की संख्या में लोगों ने विरोध जताया.

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया. रैली निकालते हुए सर्व हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार और अत्याचार के विरोध में पूरा विश्व बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ है. इस भावना के साथ जयपुर के हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में यहां एकत्रित हुए हैं. रामलीला मैदान में आयोजित सभा में ओजस्वी कविताओं का पाठ भी किया गया. बारिश में भी लोगों का हुजुम विरोध प्रदर्शन में पहुंचा. इस आक्रोश रैली में संत समाज भी सम्मिलित हुआ. सभा स्थल पर पहुंचे संतों के साथ रामलीला मैदान पर सभा में रामधुनि और देशभक्ति गीत गाए गए. साथ ही हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी हुआ.

इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा: अशोक गहलोत बोले-नई सरकार उठाए प्रभावी कदम, भारत सरकार भी करे सुरक्षा के प्रयास - Gehlot on violence against Hindus

वहीं, बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष अपने हाथ में ओम पताकाएं और तिरंगे झंडे लिए हुए रैली में शामिल हुए. ये रैली रामलीला मैदान से निकलकर सांगानेरी गेट होते हुए बड़ी चौपड़ पर पहुंची. बड़ी चौपड़ से रैली त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए रामलीला मैदान पर रैली संकल्प के साथ समाप्त हुई. उधर, गलता तीर्थ पर बांग्लादेश में हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक तर्पण कार्यक्रम किया गया. बांग्लादेश की कार्यकारी सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना करते हुए आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में हरिनाम संकीर्तन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.