ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ पाकुड़ में विरोध-प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन - ATROCITIES ON HINDUS

पाकुड़ में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विशाल जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Hindu Organizations Protest
जुलूस में शामिल हिंदू संगठनों की महिलाएं. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2024, 4:02 PM IST

पाकुड़: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ और इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार को पाकुड़ में हिंदू संगठनों ने आक्रोश जुलूस निकाला और अपना विरोध दर्ज कराया. सनातन धर्म से जुड़े हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

जुलूस के साथ धरना-प्रदर्शन

पाकुड़ के रेलवे मैदान से जुलूस निकाला गया था. जो विभिन्न मार्गों से होते हुए सिदो कान्हू मुर्मू पार्क पहुंचा. यहां जुलूस धरना में तब्दील हो गया. इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर रोक लगाने, संयुक्त राष्ट्र संघ से चुप्पी तोड़ने, इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई, बांग्लादेश के हिंदुओं को सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की. धरना-प्रदर्शन में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों के अलावे विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल थे.वहीं धरना-प्रदर्शन के बाद हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम पाकुड़ डीसी को ज्ञापन सौंपा है और मामले में पहल करने की मांग की है.

पाकुड़ में हिंदू संगठनों का जुलूस और जानकारी देते लोग. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बांग्लादेश के संत ने दी हालात की जानकारी

प्रदर्शन में शामिल बांग्लादेश के टांडेल जिले से पाकुड़ आये संत महाप्रसाद ब्राम्हचारी ने बताया बांग्लादेश में हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं. जहां हिन्दुओं की संख्या कम है वहां उन पर अत्याचार किया जा रहा है. संत ने कहा कि बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में हिन्दुओं को एकजुट होना होगा, तभी हिन्दू सुरक्षित हो सकता है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दू वाले इलाकों में वर्तमान में दंगा जैसी स्थिति है और वहां का शासन-प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है.

Hindu Organizations Protest
पाकुड़ में हिंदू संगठन के लोग जुलूस में शामिल. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जामताड़ा में विरोध प्रदर्शन, सरकार से रोक लगाने की मांग

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लातेहार में विरोध रैली, डीसी को सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन, पीएम मोदी से की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग - Bangladesh minority Hindus

पाकुड़: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ और इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार को पाकुड़ में हिंदू संगठनों ने आक्रोश जुलूस निकाला और अपना विरोध दर्ज कराया. सनातन धर्म से जुड़े हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

जुलूस के साथ धरना-प्रदर्शन

पाकुड़ के रेलवे मैदान से जुलूस निकाला गया था. जो विभिन्न मार्गों से होते हुए सिदो कान्हू मुर्मू पार्क पहुंचा. यहां जुलूस धरना में तब्दील हो गया. इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर रोक लगाने, संयुक्त राष्ट्र संघ से चुप्पी तोड़ने, इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई, बांग्लादेश के हिंदुओं को सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की. धरना-प्रदर्शन में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों के अलावे विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल थे.वहीं धरना-प्रदर्शन के बाद हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम पाकुड़ डीसी को ज्ञापन सौंपा है और मामले में पहल करने की मांग की है.

पाकुड़ में हिंदू संगठनों का जुलूस और जानकारी देते लोग. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बांग्लादेश के संत ने दी हालात की जानकारी

प्रदर्शन में शामिल बांग्लादेश के टांडेल जिले से पाकुड़ आये संत महाप्रसाद ब्राम्हचारी ने बताया बांग्लादेश में हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं. जहां हिन्दुओं की संख्या कम है वहां उन पर अत्याचार किया जा रहा है. संत ने कहा कि बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में हिन्दुओं को एकजुट होना होगा, तभी हिन्दू सुरक्षित हो सकता है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दू वाले इलाकों में वर्तमान में दंगा जैसी स्थिति है और वहां का शासन-प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है.

Hindu Organizations Protest
पाकुड़ में हिंदू संगठन के लोग जुलूस में शामिल. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जामताड़ा में विरोध प्रदर्शन, सरकार से रोक लगाने की मांग

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लातेहार में विरोध रैली, डीसी को सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन, पीएम मोदी से की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग - Bangladesh minority Hindus

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.