सिवानः बिहार के सिवान में रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल, नीतीश कुमार अपने कार्यों को गिना रहे थे और अपने प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे. बिहार में 40 सीट जीताने के लिए जनता से यह अपील कर रहे थे. इसी दौरान सभा में मौजूद कुछ युवा नारेबाजी करने लगे.
स्कूल नहीं तो वोट नहीं के लगे नारेः जनसभा में नीतीश कुमार के संबोधन के दरम्यान युवकों ने जमकर विरोध किया. मामला यहीं नही रूका. मौजूद दर्जनों युवकों ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार के विरोध में नारेबाजी भी की. कहा कि जब तक स्कूल नहीं तब तक वोट नहीं. लोगों ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने अपना वादा नहीं निभाया. इसलिए हमलोग विरोध कर रहे हैं.
"नितीश कुमार इसी मैदान में 2005 में चुनावी जनसभा के दौरान वादा किए थे कि जब तक इस स्कूल का कार्य नहीं हो जाता है तब तक यहां वोट मांगने नहीं आऊंगा. अभी तक स्कूल का कार्य नहीं हुआ तो आज फिर यह वोट मांगने आ गए." -स्थानीय युवा
'यह विरोधियों की चाल': हल्ला-हंगामा देख वहां पर मौजूद पुलिस बल ने उन युवकों को भगा दिया. पूरी जनता का ध्यान उन दर्जनों युवकों के तरफ हो गया. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने मंच संभालते हुए बताया कि यह विरोधियों की चाल है. इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा.
"विरोधी खेमा के द्वारा कुछ युवकों को भेजकर नारा लगवाया गया है. जिस स्कूल की बात कर रहे हैं उस स्कूल के भवन का निर्माण हो चूका है और आगे भी कार्य जारी है. यह सब विरोधियों ने भेज कर अपने आदमी को यह सब करवाया है." -इंद्रदेव सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष
25 मई को वोटिंगः सिवान लोकसभा सीट पर 25 मई को वोटिंग है. यहां एनडीए से जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी, महागठबंधन से राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी और निर्दलीय हेना शहाब मैदान में हैं. 4 जून को रिजल्ट आएगा. वोटिंग से पहले सभी दल अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः