ETV Bharat / state

रामनगर के वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, विधायक से विधानसभा सत्र में बात रखने को कहा - forest villages villagers Protest - FOREST VILLAGES VILLAGERS PROTEST

Demand to make forest villages revenue villages in Ramnagar रामनगर में वन विभाग के कार्यालय के बाहर कई वन ग्रामों के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. ये लोग उनके वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीवान सिंह बिष्ट से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में होने जा रहे विधानसभा सत्र में उनकी मांग को प्रमुखता से उठाने की मांग की है.

FOREST VILLAGES VILLAGERS PROTEST
रामनगर प्रदर्शन (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 20, 2024, 1:46 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 4:02 PM IST

राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन (Video- ETV Bharat)

रामनगर: वन ग्रामों को राजस्व गांव घोषित करने के साथ ही अन्य चार मांगों को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वन विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इन लोगों ने क्षेत्रीय विधायक से गैरसैंण में होने वाले सत्र में उनकी मांग उठाने की बात कही.

वन ग्राम के लोगों ने किया प्रदर्शन: मंगलवार को पुछड़ी, नई बस्ती, कालू सिद्ध आदि वन्य क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर वन विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हम लगातार चार मुख्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि वन ग्राम पुछड़ी में वन विभाग द्वारा जनता के आवास तोड़ने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगायी जाए. उत्तराखंड में जो व्यक्ति लंबे समय से जहां पर निवास कर रहा है, उसे वहीं पर नियमित कर मालिकाना हक दिया जाए. सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया जाए. किसी भी व्यक्ति को बगैर पुर्नवास किए हटाया न जाए.

वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग: ग्रामीणों ने कहा कि इन मांगों को लेकर हम वन विभाग के बाहर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वह आगे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट से विधानसभा सत्र में वन ग्रामों को राजस्व गांव घोषित करने की मांग को उठाने की बात भी कही है.

विधायक से कहा विधानसभा सत्र में उठाएं उनकी बात: बता दें कि वन विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से काबिज पुछड़ी, नई बस्ती, कालू सिद्ध में प्रशासन द्वारा डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. उसके साथ ही डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजे गए हैं, जिनको विभाग तुरंत ही हटाने जा रहा है. फोर्स के मिलते ही वन विभाग द्वारा यह कार्रवाई शुरू की जाएगी. उसी के विरोध में ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन (Video- ETV Bharat)

रामनगर: वन ग्रामों को राजस्व गांव घोषित करने के साथ ही अन्य चार मांगों को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वन विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इन लोगों ने क्षेत्रीय विधायक से गैरसैंण में होने वाले सत्र में उनकी मांग उठाने की बात कही.

वन ग्राम के लोगों ने किया प्रदर्शन: मंगलवार को पुछड़ी, नई बस्ती, कालू सिद्ध आदि वन्य क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर वन विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हम लगातार चार मुख्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि वन ग्राम पुछड़ी में वन विभाग द्वारा जनता के आवास तोड़ने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगायी जाए. उत्तराखंड में जो व्यक्ति लंबे समय से जहां पर निवास कर रहा है, उसे वहीं पर नियमित कर मालिकाना हक दिया जाए. सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया जाए. किसी भी व्यक्ति को बगैर पुर्नवास किए हटाया न जाए.

वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग: ग्रामीणों ने कहा कि इन मांगों को लेकर हम वन विभाग के बाहर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वह आगे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट से विधानसभा सत्र में वन ग्रामों को राजस्व गांव घोषित करने की मांग को उठाने की बात भी कही है.

विधायक से कहा विधानसभा सत्र में उठाएं उनकी बात: बता दें कि वन विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से काबिज पुछड़ी, नई बस्ती, कालू सिद्ध में प्रशासन द्वारा डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. उसके साथ ही डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजे गए हैं, जिनको विभाग तुरंत ही हटाने जा रहा है. फोर्स के मिलते ही वन विभाग द्वारा यह कार्रवाई शुरू की जाएगी. उसी के विरोध में ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 20, 2024, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.