ETV Bharat / state

बस्तर में एनएमडीसी स्टील प्लांट के खिलाफ भू विस्थापितों का फूटा गुस्सा - NMDC steel plant - NMDC STEEL PLANT

एनएमडीसी स्टील प्लांट के खिलाफ भू विस्थापितों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते छह दिनों से लगातार भू विस्थापित अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर हैं.

NMDC steel plant in Bastar
भू विस्थापितों का फूटा गुस्सा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 12, 2024, 8:53 PM IST

बस्तर: नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय भू प्रभावितों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते छह दिनों से NMDC प्लांट के सामने भू प्रभावित अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे है. बुधवार को भू प्रभावितों ने जय झाड़ेश्वर भू प्रभावित समिति के बैनर तले प्रदर्शन किया. समिति की ओर से इस मौके पर एनएमडीसी स्टील प्लांट का घेराव भी किया गया. एनएमडीसी स्टील प्लांट की ओर से पहुंचे अधिकारियों ने भू प्रभावितों को मनाने की भरसक कोशिश की लेकिन भू प्रभावित अपनी मांगों पर डटे रहे.

भू विस्थापितों का फूटा गुस्सा (ETV Bharat)

प्लांट प्रबंधन पर मनमानी का आरोप: प्रभावितों का कहना है कि उनकी मांगों को लेकर कभी भी प्लांट प्रबंधन गंभीर नजर नहीं आया है. स्थानीय लोग चाहते हैं कि उनको रोजगा मिले. नौकरी के अवसर मिले लेकिन एनएमडीसी की और से इसको लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया जाता है. लोगों ने ये भी शिकायत की है कि एनएमडीसी के प्लांट से बाहर निकलने वाला पानी खेतों को लगातार खराब कर रहा है. जिसको लेकर भी लंबे वक्त तक आंदोलन चला. कंपनी ने इसको लेकर भी कोई समाधान नहीं निकाला है.

''स्थानीय भू प्रभावितों के द्वारा एनएमडीसी स्टील प्लांट में माल ढुलाई करने वाले वाहनों में उन्हें प्राथमिकता देने, स्थानीय लोगों को रोजगार देने, शिक्षा स्वास्थ्य सहित स्थानीय गांव के विकास के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है''. - लैखन बघेल, सरपंच, नगरनार

''सभी बातों को लेकर बीते दिनों बस्तर कलेक्टर की मध्यस्थता में बातचीत की गई थी. दोनों ओर से अपना अपना पक्ष रखा गया था. उम्मीद है कि जल्द ही कोई रास्ता निकल आएगा जिसके बाद NDMC के सामने स्थित सामान्य हो जाएगी''. - रफ़ीक अहमद, एनएमडीसी के अधिकारी

कब निकलेगा समस्या का समाधान: भू प्रभावित जहां अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं वहीं प्रबंधन भी जल्द जल्द इस विवाद का अंत चाहता है. अब देखना ये है कि दोनों पक्ष कबतक बातचीत के जरिए किसी समाधान तक पहुंचते हैं. लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन से जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है.

जगदलपुर के नगरनार में एनएमडीसी प्लांट से निकल रहा जहरीला पानी
Pm Modi Bastar Visit : राष्ट्र के नाम पीएम मोदी समर्पित करेंगे नगरनार स्टील प्लांट, जानिए कितनी बदलेगी बस्तर की तस्वीर ?
Nagarnar NMDC Steel Plant: बस्तर के लिए बड़ी उपलब्धि, नगरनार NMDC प्लांट में प्रोडक्शन शुरू, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

बस्तर: नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय भू प्रभावितों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते छह दिनों से NMDC प्लांट के सामने भू प्रभावित अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे है. बुधवार को भू प्रभावितों ने जय झाड़ेश्वर भू प्रभावित समिति के बैनर तले प्रदर्शन किया. समिति की ओर से इस मौके पर एनएमडीसी स्टील प्लांट का घेराव भी किया गया. एनएमडीसी स्टील प्लांट की ओर से पहुंचे अधिकारियों ने भू प्रभावितों को मनाने की भरसक कोशिश की लेकिन भू प्रभावित अपनी मांगों पर डटे रहे.

भू विस्थापितों का फूटा गुस्सा (ETV Bharat)

प्लांट प्रबंधन पर मनमानी का आरोप: प्रभावितों का कहना है कि उनकी मांगों को लेकर कभी भी प्लांट प्रबंधन गंभीर नजर नहीं आया है. स्थानीय लोग चाहते हैं कि उनको रोजगा मिले. नौकरी के अवसर मिले लेकिन एनएमडीसी की और से इसको लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया जाता है. लोगों ने ये भी शिकायत की है कि एनएमडीसी के प्लांट से बाहर निकलने वाला पानी खेतों को लगातार खराब कर रहा है. जिसको लेकर भी लंबे वक्त तक आंदोलन चला. कंपनी ने इसको लेकर भी कोई समाधान नहीं निकाला है.

''स्थानीय भू प्रभावितों के द्वारा एनएमडीसी स्टील प्लांट में माल ढुलाई करने वाले वाहनों में उन्हें प्राथमिकता देने, स्थानीय लोगों को रोजगार देने, शिक्षा स्वास्थ्य सहित स्थानीय गांव के विकास के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है''. - लैखन बघेल, सरपंच, नगरनार

''सभी बातों को लेकर बीते दिनों बस्तर कलेक्टर की मध्यस्थता में बातचीत की गई थी. दोनों ओर से अपना अपना पक्ष रखा गया था. उम्मीद है कि जल्द ही कोई रास्ता निकल आएगा जिसके बाद NDMC के सामने स्थित सामान्य हो जाएगी''. - रफ़ीक अहमद, एनएमडीसी के अधिकारी

कब निकलेगा समस्या का समाधान: भू प्रभावित जहां अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं वहीं प्रबंधन भी जल्द जल्द इस विवाद का अंत चाहता है. अब देखना ये है कि दोनों पक्ष कबतक बातचीत के जरिए किसी समाधान तक पहुंचते हैं. लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन से जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है.

जगदलपुर के नगरनार में एनएमडीसी प्लांट से निकल रहा जहरीला पानी
Pm Modi Bastar Visit : राष्ट्र के नाम पीएम मोदी समर्पित करेंगे नगरनार स्टील प्लांट, जानिए कितनी बदलेगी बस्तर की तस्वीर ?
Nagarnar NMDC Steel Plant: बस्तर के लिए बड़ी उपलब्धि, नगरनार NMDC प्लांट में प्रोडक्शन शुरू, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.