गया : बिहार के गया में छात्र मिहीर हत्याकांड में हुए खुलासे के बाद अब विद्यालय को सील करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. वहीं इस कांड की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. गौरतलब हो कि छात्र हत्याकांड में स्कूल डायरेक्टर का बेटा हर्ष कुमार गिरफ्तार हुआ है.
'भविष्य में नहीं हो ऐसी घटना, लोग तुरंत जताएं विरोध' : घटना के बाद परिवार के आंसू नहीं सूख पाए हैं. पिता विकास कुमार अब भी सदमे में हैं. विकास कुमार का कहना है कि, ''भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, लोग इस बात पर गंभीर रहें कि यदि विद्यालय में उनके बच्चे के साथ मारपीट या उन्हें प्रताड़ित किया जाता है, तो तुरंत प्रतिक्रिया दें और विरोध जताएं.''
मौन जुलूस में विद्यालय को सील करने की मांग : वहीं, इस घटना के विरोध में मौन जुलूस भी निकाला गया. वजीरगंज में मौन जुलूस निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. कागज में लिखी तख्ती लेकर महिलाएं चल रही थी. इसमें लिखा था, कि विद्यालय को सील किया जाए. वहीं, घटना की पूरी तरह जांच की जाए और जो भी दोषी हों, उनकी तुरंत गिरफ्तारी की जाए.
7 मई को हुई थी घटना : दरअसल, गया के वजीरगंज थाना अंतर्गत वजीरगंज बाजार के रहने वाले विकास कुमार के पुत्र मिहीर कुमार उर्फ वीर (12 वर्ष) की हत्या का मामला बीते 7 मई को सामने आया था. वह विद्यालय गया था, लेकिन इसके बाद उसका शव मनैनी रेलवे ट्रैक के समीप से मिला था. इस घटना के बाद परिजनों ने स्कूल डायरेक्टर पर आरोप लगाया था. हत्या की घटना को लेकर वजीरगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी में उन्हें आरोपित बनाया गया था. परिजनों का कहना था, कि इस घटना के पीछे स्कूल डायरेक्टर का ही हाथ है.
एसआईटी ने किया था खुलासा : इस मामले को लेकर गया एसएसपी आशीष भारती ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था. वहीं, एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वायड एवं टेक्निकल सेल की मदद से मामले की छानबीन की जा रही थी. एसआईटी के खुलासे में सामने आया था कि मिहीर की हत्या स्कूल डायरेक्टर के पुत्र हर्ष कुमार की पिटाई से हुई थी. पूर्व में भी हर्ष कुमार मिहीर के साथ मारपीट करता था. इस बार उसने ज्यादा मारपीट कर दी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी. वही, वारदात को छुपाने के लिए मनैनी स्थित रेलवे ट्रैक के समीप शव फेंका गया था.
ये भी पढ़ें :-