जयपुर : जिले के सांभरलेक उपखंड क्षेत्र के हिरनोदा गांव में निजी कंपनी की ओर से कार्गो टर्मिनल यार्ड बनाया जा रहा है, जहां 617 राज्य वृक्षों की कटाई को लेकर नीलामी आज यानी मंगलवार को फिर से शुरू होगी. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे पर्यावरण प्रेमी अमर भहडा खेजड़ी वृक्षों को बचाने के लिए इंग्लैंड से जयपुर पहुंच कर राज्य वृक्षों को बचाने के लिए नीलामी में शामिल हुए और करीबन 22 लाख रुपए तक की नीलामी बोली लगाई गई. वहीं, कार्गो टर्मिनल कंपनी के प्रतिनिधि भी राज्य वृक्षों को कटाई को लेकर बोली लगा रही है. वहीं, पर्यावरण प्रेमियों में राज्य हरे भरे खेजड़ी की वृक्षों को बचाने के लिए लगातार विरोध कर रहे हैं.
यह सरकारी प्रोजेक्ट है, जहां टर्मिनल यार्ड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कलेक्टर के आदेश पर ही नीलामी की जा रही है. अभी तक हमारे पास नीलामी निरस्त करने का कोई आदेश नहीं आया है. नीलामी जारी रहेगी. : कृष्णा शर्मा, तहसीलदार, सांभरलेक
प्रदेश भर से हजारों पर्यावरण प्रेमी पहुंचेंगे हिरनोदा : सरकार ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए करोड़ों की तादाद में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की ओर कार्य किया जा रहा है. वहीं, हिरनोदा में हरे भरे खेजड़ी के वृक्षों की कटाई को लेकर स्थानीय प्रशासन व वन विभाग भी उतारू हो चुका है. प्रदेश भर में मामले का संज्ञान होने पर पर्यावरण प्रेमी व कई वन संरक्षण संगठनों का दल मंगलवार को हिरनोदा पहुंच रहा है. हजारों की तादाद में पर्यावरण प्रेमियों की ओर से राज्य वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर खेजड़ी के वृक्षों को बचाने का कार्य किया जाएगा.
सांसद और विधायक भी उतरे मैदान में : सोशल मीडिया पर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि हिरनोदा में कार्गो टर्मिनल निर्माण कंपनी और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के चलते खेजड़ी के 617 वृक्षों की नीलामी रोकने के लिए मंगलवार हिरनोदा पहुंचने का कार्यक्रम है. मामले में मौके पर ही मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों को बुलाकर नीलामी प्रक्रिया निरस्त करवाई जाएगी. साथ ही मामले में लिप्त अधिकारियों पर जांच करवाने की मांग रखेंगे. वहीं, विधायक रूप सिंह किन्नर ने भी सोशल मीडिया पर खेजड़ी वृक्षों की नीलामी को लेकर विरोध जताया है.
विश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंचेंगे : राज्य वृक्षों की नीलामी और कटाई के मामले को लेकर विश्नोई समाज भी राज्य वृक्ष को बचाने पहुंचेगा. विश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र विश्नोई ने कहा कि हिरनोदा में निजी कंपनी की ओर से खेजड़ी के वृक्षों की कटाई व नीलामी प्रक्रिया की गई है, जिसका विश्नोई समाज भरसक विरोध करता है. खेजड़ी की कटाई और नीलामी प्रक्रिया से आहत विश्नोई समाज इस आंदोलन में शामिल हो रहा है. साथ ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व वन मंत्री संजय शर्मा से मिलकर मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ मामला उठाएंगे.