दुर्ग: वार्ड नंबर 53 और 54 के सैंकड़ों ग्रामीण आज सेग्रिगेशन प्लांट का विरोध करने दुर्ग निगम पहुंचे. दुर्ग नगर निगम के दफ्तर पर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि पोटियकला में जो सेग्रिगेशन प्लांट लगाया जा रहा है उसे बंद किया जाना चाहिए. लोगों की शिकायत है कि आने वाले वक्त में सेग्रिगेशन प्लांट से इलाके में कचरे का डंपिंग यार्ड बन जाएगा. गंदगी के चलते उनका जीना मुहाल हो जाएगा. प्लांट में होने वाले केमिकल के इस्तेमाल से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ेगा.
सेग्रिगेशन प्लांट का विरोध: वार्ड नंबर 53 और वार्ड नंबर 54 के ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही पुलिस अलर्ट थी. प्रदर्शनकारियों का काफिला जहां से भी गुजरा वहां पर पुलिस का भारी बंदोबस्त रखा गया. लोग इस बात से ज्यादा नाराज नजर आए कि उनके इलाके में कचरे को डंप किया जाएगा. कचरा डंप होने से इनका इलाका गंदगी से भर जाएगा. बीमारियों के बढ़ने की भी संभावना बनी रहेगी. लोगों का कहना था कि कचरे की बड़ी बड़ी गाड़ियों के आने से इलाके के लोगों को भी आने जाने में भारी दिक्कत होगी.
हमारे इलाके में ही कचरे को डंप किए जाने की क्या जरुरत है. कहीं और भी सेग्रिगेशन प्लांट लगाया जा सकता है. हम इसका विरोध करते हैं. हम यहां प्लांट को काम करने नहीं देंगे. - चंद्र शेखर साहू, वार्डवासी
सरकार को सेग्रिगेशन प्लांट के लिए पैसा आवंटित किया गया है अच्छी बात है. पर यहां पर ये प्लांट काम करे इसपर विचार किया जाना चाहिए. रिहायशी इलाके के पास इस तरह का प्लांट होना ठीक नहीं है. हम वार्ड के लोगों के साथ इसका विरोध करते हैं. - अरुण वोरा, पूर्व कांग्रेस विधायक
''पोटियकला में प्लांट नहीं लगाने देंगे'': प्रदर्शन में शामिल वार्ड के लोगों का कहना है कि किसी भी कीमत पर प्लांट नहीं लगने देंगे. जिला प्रशासन अगर प्लांट लगाना ही चाहता है तो कहीं और लगाए. नाराज प्रदर्शनकारियों ने विरोध में नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी दी.