रायपुर : संसद में राहुल गांधी के बयान के बाद राष्ट्रीय बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान बजरंग दल ने कांग्रेस पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया.बजरंग दल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी हिंदू विरोधी हैं.इसलिए हमेशा हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी करते हैं.
कांग्रेस ने किया सनातन धर्म का अपमान : बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री विक्रांत शर्मा ने कहा कि हिंदू और सनातन धर्म पर बोलने का काम कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी करते आ रही है. यह उनकी जहनियत में है. सनातन और हिंदू धर्म के बारे में बोलना. उनकी जो इंडिया गठबंधन की टीम है, उनके जो कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष हैं जो वर्तमान में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रहे सतीश गार्गीय ने क्या बोला है यह पूरा भारत जानता है. इसके साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जॉर्ज पूनिया ने भी भारत माता की इस धरती का अपमान किया. कुल मिलाकर जैसा लोगों का साथ रहेगा वैसा उनका वक्तव्य भी रहेगा.
''राहुल गांधी ने हिंदू को हिंसक बताया. अगर हिंदू हिंसक होता तो राम मंदिर के लिए हिंदुओं को साढे 500 साल इंतजार नहीं करना पड़ता. राहुल गांधी को संसदीय भाषा का ज्ञान नहीं है. मोदीजी ने राहुल गांधी को ये भी कहा है कि वह अभी अपरिपक्व और मंद बुद्धि का बालक है.''- विक्रांत शर्मा, प्रांतीय महामंत्री, बजरंग दल
राहुल गांधी का किया जाएगा विरोध : वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल के पुतला दहन कार्यक्रम में गौरक्षक ओमेश बिसेन भी पहुंचे. ओमेश ने कहा कि राहुल गांधी का पुतला दहन एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन है. वैसे तो इस तरह के दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी के बंगले का घेराव करना था. लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत पहले पुतला दहन करने के बाद ही बाकी चीज बाद में की जाएंगी. हिंदुत्व के खिलाफ इस तरह का दोबारा बयान नहीं देना चाहिए. अगर इस तरह की गलती दोबारा होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
संसद में राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ में गुस्सा, हिंदू हिंसक वाले बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन |
'हिंदुओं का अपमान संयोग है या प्रयोग', राहुल के हिंदू वाले बयान पर खूब बरसे पीएम मोदी