ETV Bharat / state

संसद में राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ में गुस्सा, हिंदू हिंसक वाले बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन - Rahul Gandhi statement - RAHUL GANDHI STATEMENT

Rahul Gandhi statement संसद में राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान के बाद पूरे देश में हंगामा हो रहा है. राहुल गांधी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोला. Protest against Rahul Gandhi statement

Rahul Gandhi statement
संसद में राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ में गुस्सा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 2, 2024, 8:06 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 9:38 PM IST

धमतरी में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन (ETV BHARAT)

रायपुर/ दुर्ग/धमतरी/बलरामपुर/बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान के बाद जमकर बवाल हो रहा है. हिंदुओं को हिंसक कहने के मामले में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया.

दुर्ग में पुतला दहन : दुर्ग के स्मृति नगर में विश्व हिंदू परिषद ने राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध किया गया.विश्व हिंदू परिषद ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने की मांग की.विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष राजीव चौबे ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहा है. लेकिन राहुल गांधी को मालूम नहीं है कि हिंदू समाज इतना सहिष्णु है कि ये देश हिंदुओं का था.

धमतरी में भी प्रदर्शन : धमतरी में भी बीजेपी ने प्रदर्शन किया.बीजेपी के मुताबिक राहुल गांधी का बयान निंदनीय है. सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करने वाले हिन्दू कभी हिंसक नहीं हो सकते. राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए. हिंदू समाज को हिंसावादी कहकर राहुल गांधी ने हिन्दुत्व का अपमान किया है. तमाम हिन्दू समाज को हिंसावादी कहना इससे बड़ा अपमान कोई हो नहीं सकता. राहुल गांधी को लोकसभा में पूरे हिन्दू समाज से माफी मांगनी चाहिए.

रामानुजगंज में जलाया पुतला : रामानुजगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के तरफ संसद भवन में हिन्दू धर्म के बारे में दिए गए बयानों को लेकर पुतला दहन कर विरोध जताया है. बजरंग दल के जिला संयोजक सारांश केशरी के मुताबिक संसद में नेता प्रतिपक्ष का भाषण चल रहा था जिसमें उन्होंने हिन्दू को हिंसक बताया नफरत फैलाने वाला बताया. हमारे हिन्दू समाज पर घात किया गया. जिसके विरोध में आज पूरे प्रदेश भर में राहुल गांधी का पुतला दहन किया जा रहा है.

बलरामपुर में बीजेपी और वीएचपी का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

बेमेतरा में भी मचा बवाल: बेमेतरा में भी राहुल गांधी के बयान के खिलाफ बवाल मचा है. यहां बीजेपी और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर राहुल गांधी के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सभी नेताओं ने राहुल गांधी से माफी कांग की. उन्होंने राहुल गांधी होश में आओ के नारे लगाए. इसके साथ ही राहुल गांधी को संसद से निष्कासित किए जाने की मांग की.भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि देश में सर्वाधिक जनसंख्या हिंदुओं की है. देश के 100 करोड़ हिंदुओं का अपमान राहुल गांधी के द्वारा किया गया है. राहुल गांधी को तत्काल देश के हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए. बेमेतरा के नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि इससे पहले भी राहुल गांधी पिछड़ा वर्ग को गाली दे चुके हैं और अब हिंदुओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं.

बेमेतरा में सियासी बवाल (ETV BHARAT)

आपको बता दें कि राहुल गांधी पहली बार संसद में बोल रहे थे.इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को हिंसक बताया.साथ ही साथ बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की मानसिकता सिर्फ हिंसा फैलाने वाली रही है.

'हिंदुओं का अपमान संयोग है या प्रयोग', राहुल के हिंदू वाले बयान पर खूब बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले- 2024 के बाद कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है, लोकसभा में हंगामा- मणिपुर को न्याय दो के नारे लगे

धमतरी में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन (ETV BHARAT)

रायपुर/ दुर्ग/धमतरी/बलरामपुर/बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान के बाद जमकर बवाल हो रहा है. हिंदुओं को हिंसक कहने के मामले में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया.

दुर्ग में पुतला दहन : दुर्ग के स्मृति नगर में विश्व हिंदू परिषद ने राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध किया गया.विश्व हिंदू परिषद ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने की मांग की.विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष राजीव चौबे ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहा है. लेकिन राहुल गांधी को मालूम नहीं है कि हिंदू समाज इतना सहिष्णु है कि ये देश हिंदुओं का था.

धमतरी में भी प्रदर्शन : धमतरी में भी बीजेपी ने प्रदर्शन किया.बीजेपी के मुताबिक राहुल गांधी का बयान निंदनीय है. सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करने वाले हिन्दू कभी हिंसक नहीं हो सकते. राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए. हिंदू समाज को हिंसावादी कहकर राहुल गांधी ने हिन्दुत्व का अपमान किया है. तमाम हिन्दू समाज को हिंसावादी कहना इससे बड़ा अपमान कोई हो नहीं सकता. राहुल गांधी को लोकसभा में पूरे हिन्दू समाज से माफी मांगनी चाहिए.

रामानुजगंज में जलाया पुतला : रामानुजगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के तरफ संसद भवन में हिन्दू धर्म के बारे में दिए गए बयानों को लेकर पुतला दहन कर विरोध जताया है. बजरंग दल के जिला संयोजक सारांश केशरी के मुताबिक संसद में नेता प्रतिपक्ष का भाषण चल रहा था जिसमें उन्होंने हिन्दू को हिंसक बताया नफरत फैलाने वाला बताया. हमारे हिन्दू समाज पर घात किया गया. जिसके विरोध में आज पूरे प्रदेश भर में राहुल गांधी का पुतला दहन किया जा रहा है.

बलरामपुर में बीजेपी और वीएचपी का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

बेमेतरा में भी मचा बवाल: बेमेतरा में भी राहुल गांधी के बयान के खिलाफ बवाल मचा है. यहां बीजेपी और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर राहुल गांधी के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सभी नेताओं ने राहुल गांधी से माफी कांग की. उन्होंने राहुल गांधी होश में आओ के नारे लगाए. इसके साथ ही राहुल गांधी को संसद से निष्कासित किए जाने की मांग की.भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि देश में सर्वाधिक जनसंख्या हिंदुओं की है. देश के 100 करोड़ हिंदुओं का अपमान राहुल गांधी के द्वारा किया गया है. राहुल गांधी को तत्काल देश के हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए. बेमेतरा के नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि इससे पहले भी राहुल गांधी पिछड़ा वर्ग को गाली दे चुके हैं और अब हिंदुओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं.

बेमेतरा में सियासी बवाल (ETV BHARAT)

आपको बता दें कि राहुल गांधी पहली बार संसद में बोल रहे थे.इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को हिंसक बताया.साथ ही साथ बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की मानसिकता सिर्फ हिंसा फैलाने वाली रही है.

'हिंदुओं का अपमान संयोग है या प्रयोग', राहुल के हिंदू वाले बयान पर खूब बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले- 2024 के बाद कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है, लोकसभा में हंगामा- मणिपुर को न्याय दो के नारे लगे

Last Updated : Jul 2, 2024, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.