ETV Bharat / state

बॉडी बिल्डर रवि यादव की हत्या के विरोध में परिजनों ने त्रिलोकपुरी में किया प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - TRILOKPURI SHOOTING CASE

-त्रिलोकपुरी में फायरिंग के बाद घायल बॉडी बिल्डर की मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

बॉडी बिल्डर रवि यादव हत्या मामला
बॉडी बिल्डर रवि यादव हत्या मामला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2024, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में गोलियां लगने से घायल बॉडी बिल्डर रवि यादव की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. जिम ट्रेनर की हत्या से नाराज परिजनों ने शनिवार को त्रिलोकपुरी इलाके के संजय झील रोड पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में काफी तादाद में क्षेत्र के लोग शामिल हुए, पोस्टर बैनर के साथ पहुंचे लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इंसाफ दिलाने की मांग की.

प्रदर्शन में शामिल मृतक की बहन ने बताया कि रवि की हत्या मामले में जांच अधिकारी सही ढंग से जांच नहीं कर रहे. उन्होंने अब तक चश्मदीद का भी बयान दर्ज नहीं किया है. जांच के नाम पर पीड़ित परिवार को ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को निकालने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का कारोबार करता है. रवि इसका विरोध करता था, जिसकी वजह से उसकी हत्या हुई है. परिवार की मांग है कि इस पूरे मामले की जांच दूसरे अधिकारी को सौपी जाए.

बता दें, बुधवार रात तकरीबन 12 बजे रवि अपने दोस्तों के साथ अपने घर के पास त्रिलोकपुरी के मंदिर वाले पार्क में लकड़ी जलाकर आग सेक रहा था. तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस दौरान रवि को पांच गोलियां लगी. वह वहीं बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाएगा, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटपड़गंज मैक्स में भर्ती कराया गया है. लेकिन शुक्रवार दोपहर 3 बजे उसकी मौत हो गई.

बॉडी बिल्डर रवि यादव की मौत के बाद से हो रहा प्रदर्शन. (ETV BHARAT)

मृतक और आरोपी के बीच थी दुश्मनी: डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने इस मामले पर कहा कि मृतक रवि यादव और उसके परिवार की सुनील गुप्ता उर्फ ​​गोलू के परिवार से पुरानी दुश्मनी है. रवि के चाचा देवेंद्र यादव कोर्ट में वकालत करते हैं. रवि यादव पहले भी हत्या के प्रयास के एक मामले में शामिल था, जिसमें उन्होंने आरोपी गोलू पर चाकू और डंडे से हमला किया था. कुछ दिन पहले, यह आरोप लगाया गया था कि गोलू के भाई विपिन को देवेंद्र द्वारा दायर कई शिकायतों/आरटीआई के कारण नौकरी खोनी पड़ी थी. ऐसा कहा जाता है घटना वाले दिन दोनों पक्षों के वकीलों के बीच किसी मुद्दे पर केकड़ी कोर्ट में तीखी नोकझोंक हुई थी. डीसीपी ने कहा की दो नामजद आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में गोलियां लगने से घायल बॉडी बिल्डर रवि यादव की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. जिम ट्रेनर की हत्या से नाराज परिजनों ने शनिवार को त्रिलोकपुरी इलाके के संजय झील रोड पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में काफी तादाद में क्षेत्र के लोग शामिल हुए, पोस्टर बैनर के साथ पहुंचे लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इंसाफ दिलाने की मांग की.

प्रदर्शन में शामिल मृतक की बहन ने बताया कि रवि की हत्या मामले में जांच अधिकारी सही ढंग से जांच नहीं कर रहे. उन्होंने अब तक चश्मदीद का भी बयान दर्ज नहीं किया है. जांच के नाम पर पीड़ित परिवार को ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को निकालने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का कारोबार करता है. रवि इसका विरोध करता था, जिसकी वजह से उसकी हत्या हुई है. परिवार की मांग है कि इस पूरे मामले की जांच दूसरे अधिकारी को सौपी जाए.

बता दें, बुधवार रात तकरीबन 12 बजे रवि अपने दोस्तों के साथ अपने घर के पास त्रिलोकपुरी के मंदिर वाले पार्क में लकड़ी जलाकर आग सेक रहा था. तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस दौरान रवि को पांच गोलियां लगी. वह वहीं बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाएगा, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटपड़गंज मैक्स में भर्ती कराया गया है. लेकिन शुक्रवार दोपहर 3 बजे उसकी मौत हो गई.

बॉडी बिल्डर रवि यादव की मौत के बाद से हो रहा प्रदर्शन. (ETV BHARAT)

मृतक और आरोपी के बीच थी दुश्मनी: डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने इस मामले पर कहा कि मृतक रवि यादव और उसके परिवार की सुनील गुप्ता उर्फ ​​गोलू के परिवार से पुरानी दुश्मनी है. रवि के चाचा देवेंद्र यादव कोर्ट में वकालत करते हैं. रवि यादव पहले भी हत्या के प्रयास के एक मामले में शामिल था, जिसमें उन्होंने आरोपी गोलू पर चाकू और डंडे से हमला किया था. कुछ दिन पहले, यह आरोप लगाया गया था कि गोलू के भाई विपिन को देवेंद्र द्वारा दायर कई शिकायतों/आरटीआई के कारण नौकरी खोनी पड़ी थी. ऐसा कहा जाता है घटना वाले दिन दोनों पक्षों के वकीलों के बीच किसी मुद्दे पर केकड़ी कोर्ट में तीखी नोकझोंक हुई थी. डीसीपी ने कहा की दो नामजद आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.