हरियाणा के उचाना में दुष्यंत चौटाला का भारी विरोध, काले झंडे दिखा लगाए मुर्दाबाद के नारे - Haryana Assembly Elections 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS 2024
Protest against Dushyant Chautala in Uchana Haryana : हरियाणा के उचाना में राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. उचाना में लोगों ने दुष्यंत चौटाला का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं.
Published : Sep 15, 2024, 7:18 PM IST
जींद : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने निकले नेताओं का विरोध से भी सामना हो रहा है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है जींद के उचाना में जहां पर जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
दुष्यंत चौटाला का विरोध : उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला का जींद के गांव छात्तर में ग्रामीणों ने विरोध किया. चुनाव प्रचार के लिए गांव में गए दुष्यंत चौटाला को ग्रामीणों ने काले झंडे तक दिखाए. इसके अलावा युवाओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दुष्यंत को दिखाए गए काले झंडे : आपको बता दें कि उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं. शनिवार रात करीब 9 बजे जब दुष्यंत चौटाला छात्तर गांव में गए तो यहां पर उनका विरोध शुरू हो गया. दुष्यंत चौटाला को लोगों ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. मौके पर मौजूद युवाओं ने कहा कि साल 2019 के चुनाव में उन्होंने दुष्यंत चौटाला को बीजेपी के खिलाफ चुनाव में जीत दर्ज करवाई थी, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे बीजेपी के साथ ही सरकार में शामिल हो गए, इसलिए वे उन्हें काले झंडे दिखा रहे हैं. दुष्यंत चौटाला से लोगों ने सवाल भी किए, लेकिन दुष्यंत चौटाला बिना जवाब दिए आगे ही बढ़ गए
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा CM बनने की चाहत रखने वाले अनिल विज को धर्मेंद्र प्रधान का क्लियर मैसेज, जानिए साफ-साफ शब्दों में क्या कहा ?
ये भी पढ़ें : 17 सितंबर को हरियाणा में अमित शाह की रैली, इन विधानसभा सीटों को करेंगे कवर, बीजेपी ने तेज किया चुनाव प्रचार
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पांच जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल