ETV Bharat / state

बिहटा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का विरोध, किसानों ने विशाल मशाल जुलूस निकालकर सरकार को दी चेतावनी

बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को मशाल जुलूस निकाला गया.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

बिहटा में मशाल जूलुस
बिहटा में मशाल जूलुस (ETV Bharat)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है. वहीं, भूमि अधिग्रहण के खिलाफ लोग प्रदर्शन भी कर रहे हैं. एयरपोर्ट के पश्चिम की ओर रनवे का विस्तार करने की राज्य सरकार की योजना का किसानों ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया है. इसके लिए सोमवार की देर शाम एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया जो कोरहर गांव से शुरू होकर बिहटा चौराहे तक पहुंचा. जहां किसानों ने सरकार को चेतावनी देकर अपनी सभा समाप्त की.

सड़क से संसद तक होगा विरोध: किसानों ने सख्त लहजे में कहा कि सरकार की पश्चिम दिशा की ओर रनवे बढ़ाने की योजना काफी विनाशकारी है. हम सड़क से लेकर संसद तक हर स्तर पर इसका पुरजोर विरोध करेंगे. इधर गांव के किसानों ने कहा कि हम सरकार के विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अगर सरकार साजिश के तहत हमारी जमीन छीनने की कोशिश करेगी तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बिहटा में मशाल जूलुस (ETV Bharat)

400 मकानों पर मंडरा रहा खतरा: रनवे विस्तार के लिए 190 एकड़ जमीन चिह्नित करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है. पश्चिम की ओर सर्वे कराए जाने के बाद पता चला कि कोरहर, गोखुलपुर, मठिया और देवकुली गांव के कुछ हिस्से समेत चार गांवों के लोग इससे सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं. इनकी आबादी हजारों में है. सरकार की ओर से कराए गए सर्वे में करीब 400 घर गिने गए हैं. इस तरफ रनवे का विस्तार करने पर एनएच 30 और वर्षों पुरानी मनेर राजवाहा नहर को हटाना पड़ेगा.

एयरपोर्ट के विरोध में बिहटा में मशाल जूलुस
एयरपोर्ट के विरोध में बिहटा में मशाल जूलुस (ETV Bharat)

सरकार के खिलाफ गुस्सा: मनेर-बिहटा एनएच 30 के किनारे रहने वाले हजारों की संख्या में छोटे व्यवसाय भी प्रभावित होंगे. जैसे इस तरफ रनवे विस्तार की योजना की जानकारी लोगों को मिली तब से लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है. किसानों के साथ व्यवसाईयों ने एक स्वर से कहा कि वह किसी हालत में अपनी जमीन सरकार को नहीं देंगे. क्योंकि पहले भी उन लोगों ने दो बार अपनी जमीन बिहटा वायुसेना के लिए दी है. अब उनके पास जमीन ही नहीं है.

बिहटा में मशाल जूलुस
बिहटा में मशाल जूलुस (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

'बिहटा एयरपोर्ट की बाधाएं हुईं दूर, 1413 करोड़ आवंटन के लिए PM मोदी का आभार'- सम्राट चौधरी - BIHTA AIRPORT

बिहार की बल्ले-बल्ले, बिहटा एयरपोर्ट का रास्ता साफ, केन्द्रीय कैबिनेट ने 1413 करोड़ रुपए की दी मंजूरी - Bihta Airport

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है. वहीं, भूमि अधिग्रहण के खिलाफ लोग प्रदर्शन भी कर रहे हैं. एयरपोर्ट के पश्चिम की ओर रनवे का विस्तार करने की राज्य सरकार की योजना का किसानों ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया है. इसके लिए सोमवार की देर शाम एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया जो कोरहर गांव से शुरू होकर बिहटा चौराहे तक पहुंचा. जहां किसानों ने सरकार को चेतावनी देकर अपनी सभा समाप्त की.

सड़क से संसद तक होगा विरोध: किसानों ने सख्त लहजे में कहा कि सरकार की पश्चिम दिशा की ओर रनवे बढ़ाने की योजना काफी विनाशकारी है. हम सड़क से लेकर संसद तक हर स्तर पर इसका पुरजोर विरोध करेंगे. इधर गांव के किसानों ने कहा कि हम सरकार के विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अगर सरकार साजिश के तहत हमारी जमीन छीनने की कोशिश करेगी तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बिहटा में मशाल जूलुस (ETV Bharat)

400 मकानों पर मंडरा रहा खतरा: रनवे विस्तार के लिए 190 एकड़ जमीन चिह्नित करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है. पश्चिम की ओर सर्वे कराए जाने के बाद पता चला कि कोरहर, गोखुलपुर, मठिया और देवकुली गांव के कुछ हिस्से समेत चार गांवों के लोग इससे सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं. इनकी आबादी हजारों में है. सरकार की ओर से कराए गए सर्वे में करीब 400 घर गिने गए हैं. इस तरफ रनवे का विस्तार करने पर एनएच 30 और वर्षों पुरानी मनेर राजवाहा नहर को हटाना पड़ेगा.

एयरपोर्ट के विरोध में बिहटा में मशाल जूलुस
एयरपोर्ट के विरोध में बिहटा में मशाल जूलुस (ETV Bharat)

सरकार के खिलाफ गुस्सा: मनेर-बिहटा एनएच 30 के किनारे रहने वाले हजारों की संख्या में छोटे व्यवसाय भी प्रभावित होंगे. जैसे इस तरफ रनवे विस्तार की योजना की जानकारी लोगों को मिली तब से लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है. किसानों के साथ व्यवसाईयों ने एक स्वर से कहा कि वह किसी हालत में अपनी जमीन सरकार को नहीं देंगे. क्योंकि पहले भी उन लोगों ने दो बार अपनी जमीन बिहटा वायुसेना के लिए दी है. अब उनके पास जमीन ही नहीं है.

बिहटा में मशाल जूलुस
बिहटा में मशाल जूलुस (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

'बिहटा एयरपोर्ट की बाधाएं हुईं दूर, 1413 करोड़ आवंटन के लिए PM मोदी का आभार'- सम्राट चौधरी - BIHTA AIRPORT

बिहार की बल्ले-बल्ले, बिहटा एयरपोर्ट का रास्ता साफ, केन्द्रीय कैबिनेट ने 1413 करोड़ रुपए की दी मंजूरी - Bihta Airport

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.