बस्तर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान बस्तर में होगा.मतदान की पूरी प्रक्रिया 19 अप्रैल को संपन्न होगी. बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.सभी प्रत्याशियों को नामांकन और नाम वापसी की तारीख के बाद चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं. बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है.
बस्तर लोकसभा के टॉप थ्री अमीर प्रत्याशी : 11 में से 2 प्रत्याशी करोड़पति हैं. वहीं 9 प्रत्याशी लखपति हैं. जबकि एक प्रत्याशी की आमदनी हजार में है. बस्तर संसदीय सीट में सबसे अमीर राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्याशी कंवल सिंह बघेल हैं. जिनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ 20 लाख 64 हजार रुपए हैं. कंवल सिंह पेशे से वकील हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और कोंटा विधानसभा से 6 बार के विधायक कवासी लखमा हैं. जिनकी कुल संपति 2 करोड़ 27 लाख 66 हजार रुपए है. तीसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप हैं.जिनके पास 31 लाख 67 हजार की संपत्ति है.
जानिए कौन है बस्तर लोकसभा का सबसे गरीब प्रत्याशी : चौथे नंबर पर हमर राज पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र बुरका ने 23 लाख 21 हजार रूपए, पांचवें नंबर पर आजाद जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदीश नाग 17 लाख 32 हजार रुपए, छठवें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर बघेल 14 लाख सातवें नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आयतूराम मंडावी 6 लाख 12 हजार रुपए,आठवें नंबर पर सीपीआई के प्रत्याशी फूलसिंह कचलाम 1 लाख 61 हजार रुपए, नौवें नंबर पर स्वंत्रत दल से प्रकाश कुमार गोटा 1 लाख 9 हजार रुपए , दसवें नंबर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी टीकम नागवंशी 1 लाख 1 हजार रुपए और बारहवें नंबर पर सबसे गरीब सर्व आदि दल के प्रत्याशी शिवराम नाग ने 44 हजार रुपए की सपंत्ति अपने नामांकन पत्र में बताई है.