ETV Bharat / state

प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया पर रोक, नए तरीके से शुरू होगी प्रक्रिया, जानिए पूरी डिटेल - HSRP Installing process Stopped

राजस्थान में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से शुरू की जाएगी.

HSRP Installing process Stopped
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया पर रोक (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 5:57 PM IST

जयपुर: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से शुरू करने के लिए कहा गया है. डिप्टी सीएम एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने एसीएस परिवहन श्रेया गुहा को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि जिन वाहनों की बुकिंग हो चुकी है, उनके नंबर प्लेट 5 दिन में लगें. इसके बाद इस प्रक्रिया को बंद कर दिया जाए. जिन लोगों का नंबर प्लेट लगाने का पेमेंट हो गया है, लेकिन उन्हें स्लॉट नहीं मिला है, तो उनका पेमेंट वापस किया जाए.

डिप्टी सीएम एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में की जा रही कार्रवाई अनुचित है. यह कार्य संतोषजनक नहीं है. इसके लिए परिवहन विभाग खुद का नया पोर्टल डेवलप करेगा. परिवहन विभाग सियाम पोर्टल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहा है. वाहन कंपनियां इस पोर्टल से मिली एप्लीकेशन के जरिए नंबर प्लेट लगा रही हैं. इस प्रक्रिया से वाहन मालिकों को काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. वाहन मालिकों से ज्यादा राशि भी वसूली जा रही है. आमजन की परेशानी को देखते हुए इस प्रक्रिया को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: परिवहन विभाग के लिए बड़ी चुनौती, पांच दिन में एक लाख वाहनों पर लगानी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट - Last date for HSRP

उन्होंने कहा कि इसके बाद नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से शुरू की जाएगी. जिन वाहनों की बुकिंग हो चुकी है, उनके नंबर प्लेट 5 दिन में लगे. इसके बाद इस प्रक्रिया को बंद कर दिया जाए. जिन लोगों का प्लेट लगाने का पेमेंट हो गया है, लेकिन स्लॉट नहीं मिला है, तो वाहन मालिकों का पेमेंट वापस करें. नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. आदेश नहीं मानने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: जरूरी खबर : अब वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य, नहीं लगी होने पर भरना होगा इतना जुर्माना - high security number plate

कांग्रेस सरकार में परिवहन विभाग की ओर से सितंबर 2023 में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के आदेश जारी किए गए थे. परिवहन विभाग ने दिसंबर 2023 से वाहनों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया शुरू की थी. जून 2024 तक प्रदेश में केवल 3.33 लाख वाहन चालकों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए आवेदन किया. इसके बाद परिवहन विभाग ने आवेदन करने की तिथि को 31 जुलाई कर दिया. लेकिन इसके बाद भी आवेदन कम आने पर फिर से आवेदन तिथि को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था.

पढ़ें: बड़ा अपडेट : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई, दरें तय - Rajasthan Number Plate

10 अगस्त तक करीब 15 लाख वाहन मालिकों ने नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया. करीब 4.44 लाख वाहनों के नंबर प्लेट लगी है. जबकि करीब 25 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी है. प्रक्रिया काफी धीमी होने के कारण वाहनों के नंबर प्लेट नहीं लग पा रही है. ऐसे में डिप्टी सीएम एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने 5 दिन के बाद वाहन मालिकों को बुकिंग के पैसे वापस करने के निर्देश दिए हैं. अब करीब 10 लाख से अधिक वाहनों को पैसे वापस रिफंड करने होंगे. इस आदेश के बाद कंपनियों और डीलर्स को करीब 50 करोड़ रुपए वाहन मालिकों को वापस करने होंगे

जयपुर: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से शुरू करने के लिए कहा गया है. डिप्टी सीएम एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने एसीएस परिवहन श्रेया गुहा को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि जिन वाहनों की बुकिंग हो चुकी है, उनके नंबर प्लेट 5 दिन में लगें. इसके बाद इस प्रक्रिया को बंद कर दिया जाए. जिन लोगों का नंबर प्लेट लगाने का पेमेंट हो गया है, लेकिन उन्हें स्लॉट नहीं मिला है, तो उनका पेमेंट वापस किया जाए.

डिप्टी सीएम एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में की जा रही कार्रवाई अनुचित है. यह कार्य संतोषजनक नहीं है. इसके लिए परिवहन विभाग खुद का नया पोर्टल डेवलप करेगा. परिवहन विभाग सियाम पोर्टल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहा है. वाहन कंपनियां इस पोर्टल से मिली एप्लीकेशन के जरिए नंबर प्लेट लगा रही हैं. इस प्रक्रिया से वाहन मालिकों को काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. वाहन मालिकों से ज्यादा राशि भी वसूली जा रही है. आमजन की परेशानी को देखते हुए इस प्रक्रिया को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: परिवहन विभाग के लिए बड़ी चुनौती, पांच दिन में एक लाख वाहनों पर लगानी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट - Last date for HSRP

उन्होंने कहा कि इसके बाद नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से शुरू की जाएगी. जिन वाहनों की बुकिंग हो चुकी है, उनके नंबर प्लेट 5 दिन में लगे. इसके बाद इस प्रक्रिया को बंद कर दिया जाए. जिन लोगों का प्लेट लगाने का पेमेंट हो गया है, लेकिन स्लॉट नहीं मिला है, तो वाहन मालिकों का पेमेंट वापस करें. नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया नए तरीके से फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. आदेश नहीं मानने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: जरूरी खबर : अब वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य, नहीं लगी होने पर भरना होगा इतना जुर्माना - high security number plate

कांग्रेस सरकार में परिवहन विभाग की ओर से सितंबर 2023 में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के आदेश जारी किए गए थे. परिवहन विभाग ने दिसंबर 2023 से वाहनों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया शुरू की थी. जून 2024 तक प्रदेश में केवल 3.33 लाख वाहन चालकों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए आवेदन किया. इसके बाद परिवहन विभाग ने आवेदन करने की तिथि को 31 जुलाई कर दिया. लेकिन इसके बाद भी आवेदन कम आने पर फिर से आवेदन तिथि को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था.

पढ़ें: बड़ा अपडेट : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई, दरें तय - Rajasthan Number Plate

10 अगस्त तक करीब 15 लाख वाहन मालिकों ने नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया. करीब 4.44 लाख वाहनों के नंबर प्लेट लगी है. जबकि करीब 25 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी है. प्रक्रिया काफी धीमी होने के कारण वाहनों के नंबर प्लेट नहीं लग पा रही है. ऐसे में डिप्टी सीएम एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने 5 दिन के बाद वाहन मालिकों को बुकिंग के पैसे वापस करने के निर्देश दिए हैं. अब करीब 10 लाख से अधिक वाहनों को पैसे वापस रिफंड करने होंगे. इस आदेश के बाद कंपनियों और डीलर्स को करीब 50 करोड़ रुपए वाहन मालिकों को वापस करने होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.