रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरु हुई.जिसमें पहला सवाल जगदलपुर विधायक किरण सिंहदेव ने पूछा. किरण सिंहदेव ने स्कूल शिक्षा मंत्री से सवाल पूछा कि विभाग ने बस्तर संभाग के अंतर्गत कौन-कौन से अशासकीय संस्थान जनवरी 2021 से 15 जनवरी तक बंद किए हैं. 2024 तक किस काम के लिए कितनी राशि उपलब्ध कराई गई है ?
आत्मानंद में हुई गड़बड़ियों पर क्या कार्यवाही होगी ?: विधायक आशाराम नेताम ने पूछा कि ''कांकेर जिले नरहरदेव आत्मानंद स्कूल में डीएमफ और विभागीय मद से कितनी राशि 2019 से 2023 तक खर्च किया गया है.. क्या इस पर हुई अनियमितताओं को लेकर कोई कार्यवाही करेंगे.''
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल :''डीएमएफ के पैसों को स्कूलों में 5-5 करोड़ खर्च किया गया है.इसमें अनियमित्ताएं पाई गई हैं.''
आत्मानंद स्कूल में हुई गड़बड़ियों को लेकर जारी होगा श्वेत पत्र : विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा इस पूरे विषय पर क्या श्वेत पत्र जारी कर सकते हैं.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल: ''आपके आदेश पर स्वामी आत्मानंद स्कूल की पूरी जांच कर अगले विधानसभा सत्र तक श्वेत पत्र जारी करेंगे.''
धरमलाल कौशिक: "स्कूलों में सामानों की खरीदी बिक्री के संबंध में कोई छूट नहीं दी गई है.? 50 करोड़ की अनियमितताएं नियमों को ताक में रख कर खरीदी किया गया. कोरोना काल एक बहाना है आपदा में अवसर तलाशा गया है.इस पर कमेटी बनाकर जांच करें.'' विधायक धरमलाल कौशिक ने स्कूल शिक्षा विभाग में बिना निविदा के खरीदी पर सवाल पूछा.
अधिकारियों पर हुई कार्यवाही : इस पर जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा '' वास्तव में 50 करोड़ की खरीदी नहीं हुई थी. 36 करोड़ 51 लाख रुपये की खरीदी हुई थी. उद्योग विभाग से मिलने वाली छूट भी नहीं ली गई. कोरोना काल के दौरान पूर्व सरकार ने खरीदी की. बिना अनुमति के खरीदी की गई. सूरजपुर, मुंगेली, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर के जिला शिक्षा अधिकारियों ने बिना अनुमति के 36 करोड़ रुपये की खरीदी की. एक जिला अधिकारी को सस्पेंड किया गया. बाकी के तीन पर भी कार्रवाई की.''
बृजमोहन अग्रवाल : ''यहां गड़बड़ियों 36 करोड़ की पाई गई है. पूर्व में एक जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड किया गया है. 4 जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा करता हूं.सूरजपुर जिला 11 करोड़ 3670, मुंगेली 99 लाख 95 हजार, बस्तर में 20 करोड़, बीजापुर में 53 लाख, कोंडागांव में 3 करोड़ की खरीदी की गई. विनोद कुमार राय, पीएस एलमा, प्रमोद ठाकुर, राजेश मिश्रा को सस्पेंड किया गया.''
पीएस एल्मा के नाम पर हंगामा : पीएस एलमा का नाम लेने पर सदन में हंगामा शुरू हो गया. सभी ने कहा- एलमा कलेक्टर हैं. इस पर सदस्यों ने कहा एलमा कलेक्टर हैं. जिस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एलमा शिक्षा अधिकारी नहीं हो सकता क्या. लखमा बोल दूं क्या.
इस दौरान महंत ने कहा ''आप जिसका नाम नहीं खोज पा रहे और आपने कह दिया करोड़ों का घोटाला कर दिया.''
कैंसर अस्पताल के लिए कितनी भूमि अधिग्रहित हुई ?: विधायक सुशांत शुक्ला ने पूछा राज्य के केंसर अस्पताल को लेकर कहां और कितनी भूमि आरक्षित या अधिग्रहित की गई है.कितनी खरीदी कार्य किया गया है.
धरमजीत सिंह ने पूछा कि ''बिलासपुर जिले में कैंसर का अस्पताल बनना है.आपने उपकरण के लिए 80 करोड़ का प्रावधान किया है. क्या भवन बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.कैंसर हॉस्पिटल के अधिकारियों के साथ बैठक कर काम की गति प्रदान करेंगे क्या. क्या खरीदी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है या कब तक करेंगे ?.''
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल : ''जल्द से जल्द बैठक करेंगे.उपकरण की खरीदी की गई है.''
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत : ''प्रदेश में जो होटल मोटल और रिजॉर्ट बनाए गए थे. जिसकी संख्या 42 थी. जिसके लिए 450 करोड़ खर्च हुए थे.वह अब कहां हैं.बाकियों का क्या होगा ?."'
बृजमोहन अग्रवाल : 42 में से 24 का संचालन पर्यटन मंडल कर रहा है. कुछ को रेंट और लीज पर दिया गया है.लगभग इनसे 2 करोड़ 42 लाख की राशि मिली है. बाकियों का भविष्य है. आने वाले 2 साल में लीज में देकर या पर्यटन विकास निगम काम करेगा.बृजमोहन अग्रवाल ने कहा छत्तीसगढ़ की तुलना राजस्थान हिमाचल केरल से ना करें. छत्तीसगढ़ की पहचान बनाने का काम करना है.छत्तीसगढ़ टूरिज्म को बढ़ाने के लिए सुविधाएं देने की जरूरत है.यह जो सोच है कि 50 करोड़ लगाएंगे तो 100 करोड़ मिलेगा यह सोच खत्म होनी चाहिए.पहले पर्यटन को पैसा कमाने का साधन ना समझे पहले टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पीपीटी मॉडल पर जाना पड़ेगा.