ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी VS स्मृति ईरानीः दस प्वाइंट में समझें रायबरेली-अमेठी की जुबानी जंग का सार, 103 साल पुराने इतिहास से लेकर पाकिस्तान की चाहत तक - Priyanka Gandhi VS Smriti Irani - PRIYANKA GANDHI VS SMRITI IRANI

रायबरेली और अमेठी में इन दिनों प्रियंका गांधी VS स्मृति ईरानी देखने को मिल रहा है. इन दोनों ही कद्दावर नेताओं की बयानबाजी सुर्खियों में छाई हुई है. चलिए समझते हैं इस राजनीतिक जंग का सार.

Priyanka Gandhi VS Smriti Irani
Priyanka Gandhi VS Smriti Irani (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 8:08 AM IST

Updated : May 9, 2024, 8:50 AM IST

हैदराबादः राहुल गांधी के रायबरेली सीट से उतरने के बाद प्रियंका गांधी भाई को जिताने के लिए मोर्चा संभालने मैदान में आ डटी हैं. उनके निशाने पर हैं अमेठी से बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी. दोनों ही पार्टियों के कद्दावर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. चलिए समझते हैं इनके भाषणों का सार.

Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi (photo credit: X)

प्रियंका गांधी ऐसे साध रहीं निशाना

1. "धर्म की आड़ में कसम खिलाने का झांसा अब नहीं चलेगा. यह अब काम नहीं आने वाला है. जनता भाजपा और उसके प्रत्याशियों की असलियत समझ गई है."

2. "मोदी जी ने मुश्किलें कम करने के बजाय पांच किलो राशन का बोरा पकड़ा दिया। पांच किलो राशन में क्या होने वाला है?"

3. "103 साल पहले रायबरेली का किसान जब अंग्रेंजों के खिलाफ उतरा था, तब मोतीलाल नेहरू ने यहां पंडित जवाहरलाल नेहरू को भेजा. नेहरू जी ने यहां गिरफ्तारी दी थी. तभी से हमारा आपका रिश्ता चल रहा है."

4."कुछ दिनों पहले मेरी मां ने कहा था कि मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है. वह रायबरेली आकर पूरा होता है. यह रिश्ता आधी सदी से अटूट है."

5. "यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है. यह ऐतिहासिक बेरोजगारी, प्रचंड महंगाई, संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट को हराने का चुनाव है."

Smriti Irani.
Smriti Irani. (photo credit: etv bharat)

स्मृति ईरानी भी ऐसे कर रहीं जवाबी हमला

1. "कांग्रेस पार्टी इस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटती रही है. आज कांग्रेस नेता ने जो कहा है उससे राहुल गांधी और गांधी परिवार की मानसिकता का पता चला है."

2."कांग्रेस के एक और घिनौने सच का पता चला है. इस देश में कौन किस रंग का है, कौन किस भाग का है, कांग्रेस उसके आधार पर भी हमारे देशवासियों को बांटने और अपमान करने का दुस्साहस करती है."

3."अब मेरी लड़ाई कांग्रेस प्रत्याशी से नहीं रह गई है. अब तो पाकिस्तान के नेता कह रहे हैं कि स्मृति ईरानी को हराना चाहिए. इस पर राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो यह रिश्ता क्या कहलाता है?"

4."सैम पैत्रोदा के बयानों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस नेता ने जो बोला है, वह केवल निंदनीय ही नहीं है बल्कि, वह राहुल और गांधी परिवार की सोच को हमारे देश के प्रति प्रदर्शित करती है."

5. "10 वर्ष केंद्र में कांग्रेस सरकार रही. कई वर्ष कांग्रेस के सहयोगी दल की सरकार रही. सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस के लापता सांसद ने क्षेत्र में न सड़कें बनवाईं न ही गरीब के लिए आवास बनवाया."

प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी आमने-सामने
अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस बार फिर से चुनाव मैदान में हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अमेठी सीट से राहुल गांधी को हराया था. इस बार राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अमेठी की सीट से कांग्रेस के बेहद विश्वस्त नेता केएल शर्मा चुनाव मैदान से हैं. अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान प्रियंका गांधी ने संभाल रखी है. उनके सामने हैं स्मृति ईरानी. दोनों ही नेताओं के बीच रोचक जुबानी जंग जारी है. अमेठी और रायबरेली सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है.

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटती रही है पार्टी

ये भी पढ़ेंः अमेठी में खो चुके गौरव को वापस लाने के लिए आज से प्रियंका गांधी संभालेंगी मोर्चा, दो वॉर रूम तैयार

हैदराबादः राहुल गांधी के रायबरेली सीट से उतरने के बाद प्रियंका गांधी भाई को जिताने के लिए मोर्चा संभालने मैदान में आ डटी हैं. उनके निशाने पर हैं अमेठी से बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी. दोनों ही पार्टियों के कद्दावर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. चलिए समझते हैं इनके भाषणों का सार.

Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi (photo credit: X)

प्रियंका गांधी ऐसे साध रहीं निशाना

1. "धर्म की आड़ में कसम खिलाने का झांसा अब नहीं चलेगा. यह अब काम नहीं आने वाला है. जनता भाजपा और उसके प्रत्याशियों की असलियत समझ गई है."

2. "मोदी जी ने मुश्किलें कम करने के बजाय पांच किलो राशन का बोरा पकड़ा दिया। पांच किलो राशन में क्या होने वाला है?"

3. "103 साल पहले रायबरेली का किसान जब अंग्रेंजों के खिलाफ उतरा था, तब मोतीलाल नेहरू ने यहां पंडित जवाहरलाल नेहरू को भेजा. नेहरू जी ने यहां गिरफ्तारी दी थी. तभी से हमारा आपका रिश्ता चल रहा है."

4."कुछ दिनों पहले मेरी मां ने कहा था कि मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है. वह रायबरेली आकर पूरा होता है. यह रिश्ता आधी सदी से अटूट है."

5. "यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है. यह ऐतिहासिक बेरोजगारी, प्रचंड महंगाई, संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट को हराने का चुनाव है."

Smriti Irani.
Smriti Irani. (photo credit: etv bharat)

स्मृति ईरानी भी ऐसे कर रहीं जवाबी हमला

1. "कांग्रेस पार्टी इस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटती रही है. आज कांग्रेस नेता ने जो कहा है उससे राहुल गांधी और गांधी परिवार की मानसिकता का पता चला है."

2."कांग्रेस के एक और घिनौने सच का पता चला है. इस देश में कौन किस रंग का है, कौन किस भाग का है, कांग्रेस उसके आधार पर भी हमारे देशवासियों को बांटने और अपमान करने का दुस्साहस करती है."

3."अब मेरी लड़ाई कांग्रेस प्रत्याशी से नहीं रह गई है. अब तो पाकिस्तान के नेता कह रहे हैं कि स्मृति ईरानी को हराना चाहिए. इस पर राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो यह रिश्ता क्या कहलाता है?"

4."सैम पैत्रोदा के बयानों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस नेता ने जो बोला है, वह केवल निंदनीय ही नहीं है बल्कि, वह राहुल और गांधी परिवार की सोच को हमारे देश के प्रति प्रदर्शित करती है."

5. "10 वर्ष केंद्र में कांग्रेस सरकार रही. कई वर्ष कांग्रेस के सहयोगी दल की सरकार रही. सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस के लापता सांसद ने क्षेत्र में न सड़कें बनवाईं न ही गरीब के लिए आवास बनवाया."

प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी आमने-सामने
अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस बार फिर से चुनाव मैदान में हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अमेठी सीट से राहुल गांधी को हराया था. इस बार राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अमेठी की सीट से कांग्रेस के बेहद विश्वस्त नेता केएल शर्मा चुनाव मैदान से हैं. अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान प्रियंका गांधी ने संभाल रखी है. उनके सामने हैं स्मृति ईरानी. दोनों ही नेताओं के बीच रोचक जुबानी जंग जारी है. अमेठी और रायबरेली सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है.

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटती रही है पार्टी

ये भी पढ़ेंः अमेठी में खो चुके गौरव को वापस लाने के लिए आज से प्रियंका गांधी संभालेंगी मोर्चा, दो वॉर रूम तैयार

Last Updated : May 9, 2024, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.