जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के लिए प्रियंका गांधी ने आज प्रचार किया. प्रियंका ने चुनावी सभा में कहा कि हमारी बेटी विनेश जब अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर रही थी, तब मोदी जी की पुलिस ने इसके बाल खींचे, सड़कों पर घसीटा, लेकिन विनेश ने हार नहीं मानी. वह संघर्ष करते हुए ओलिंपिक तक पहुंची.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा के लोगों से विश्वासघात किया है और बेटियों का भरोसा तोड़ा है, अब सरकार बदलने का समय आ गया है. मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना बनाकर युवाओं को बेरोजगार कर दिया. हरियाणा सरकार किसानों को एमएसपी उन 24 फसलों पर देती है, जिनमें से 10 फसल तो हरियाणा के किसान उगाते ही नहीं. सरकार किसानों को बेवकूफ बना रही है.
आज दुष्टों के खिलाफ लड़ाई है: प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार के 10 साल में हर स्तर पर अन्याय हुआ है, लोगों के साथ विश्वासघात हुआ है. उन्होंने अन्याय के खिलाफ खड़े होने का आवाहन करते हुए कहा कि ये वही कुरुक्षेत्र की धरती है, जिसने संदेश दिया कि जब-जब अन्याय होगा तब तब भगवान प्रकट होंगे और अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे. आज दुष्टों के खिलाफ लड़ाई है.
प्रियंका गांधी की वजह से ही गईं ओलिंपिक में : इस मौके पर विनेश फोगाट ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरे ओलिंपिक तक जाने के इस सफर में प्रियंका गांधी का बड़ा हाथ है. उन्होंने हमें प्रेरणा दी है वरना हमने तो उनको कह दिया था कि ये देश अब हमारे रहने लायक नहीं है. उनकी प्रेरणा से ही मैं ओलिंपिक तक पहुंचीं.
यूपी चुनाव से पहले काले कानून वापस ले लिए : किसानों के साथ हुए अन्याय की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के खिलाफ 3 काले कानून ले आई. प्रधानमंत्री जी एक साल तक धरने पर बैठे किसानों से एक बार भी मिलने तक नहीं आए. किसानों पर लाठियां चलाई लेकिन जब यूपी चुनाव आया तब हार के डर से तीनों कानूनों को वापिस ले लिया.