ETV Bharat / state

संसद में प्रियंका गांधी ने हिमाचल के लिए ऐसा क्या कह दिया कि बीजेपी ने घेर लिया - PRIYANKA GANDHI CRITICIZED HP GOVT

प्रियंका गांधी ने संसद में अपने पहले भाषण के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ही निशाने पर आ गई.

लोकसभा में पहली बार भाषण देतीं प्रियंका गांधी
लोकसभा में पहली बार भाषण देतीं प्रियंका गांधी (संसद टीवी)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 12:01 PM IST

शिमला: वायनाड से चुनाव जीत कर संसद पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का पहला ही भाषण वायरल हो गया. अपने पहले ही भाषण में उन्होंने हिमाचल और अडानी का जिक्र किया. जिसके बाद बीजेपी ने प्रियंका गांधी को जमकर घेरा और सोशल मीडिया पर उन्हें याद दिलाया कि हिमाचल में उन्हीं की सरकार है. प्रियंका गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत बीजेपी, पीएम मोदी, अडानी पर निशाना साधने के साथ साथ उन्नाव रेप, संभल हिंसा का मुद्दा उठाते हुए की थी, लेकिन इसी बीच गौतम अडानी को लेकर केंद्रीय सरकार पर निशाना साधते साधते हिमाचल का जिक्र कर दिया.

प्रियंका गांधी ने क्या कहा ?

भाषण में प्रियंका गांधी ने हिमाचल सरकार को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि अब बीजेपी ने सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. प्रियंका गांधी के भाषण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'आज हिमाचल में देखिए जितने भी कानून बने हैं. वो सब बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए बने हैं. हिमाचल में जो सेब उगता था, उसके छोटे-छोटे किसान हैं वो रो रहे हैं, क्योंकि एक व्यक्ति के लिए सब कुछ बदला जा रहा है.' प्रियंका के इतना कहते ही बीजेपी सांसदों ने सदन में खूब चुटकी लेनी शुरू कर दी और टेबल थपथपाना शुरू कर दिया. कुछ बीजेपी सांसद पीछे से बोलते हुए भी सुनाई दिए. इसी बीच प्रियंका गांधी ने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि, 'अडानी को सारे कोल्ड स्टोर कांग्रेस नहीं आपकी सरकार (बीजेपी) ने दिए हैं.'

अमित मालवीय ने ली एक्स पर शेयर किया वीडियो

वहीं, बीजेपी कांग्रेस पर चुटकी लेती हुई नजर आई. बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश सरकार की आलोचना की, ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अहसास नहीं है कि उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस वहां सत्ता में है. यह किसी नेक इरादे से प्रेरित नहीं है. यह उनके भाई राहुल गांधी की तरह ही उनकी जागरूकता की कमी का एक और उदाहरण है.राजनीतिक सर्कस अभी शुरू ही हुई है.'

हिमाचल बीजेपी ने ली चुटकी

वहीं, हिमाचल बीजेपी के एक्स हैंडल ने प्रियंका गांधी के भाषण का वीडियो पोस्ट किया है और कांग्रेस के साथ साथ सुक्खू सरकार पर चुटकी ली है. फिल्हाल प्रियंका गांधी के पहले भाषण के बाद ही बीजेपी को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. वहीं, अभी तक कांग्रेस की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: 14 दिसंबर को सीएम सुक्खू कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे, इंदौरा विधानसभा क्षेत्र का देंगे करोड़ों की सौगात

शिमला: वायनाड से चुनाव जीत कर संसद पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का पहला ही भाषण वायरल हो गया. अपने पहले ही भाषण में उन्होंने हिमाचल और अडानी का जिक्र किया. जिसके बाद बीजेपी ने प्रियंका गांधी को जमकर घेरा और सोशल मीडिया पर उन्हें याद दिलाया कि हिमाचल में उन्हीं की सरकार है. प्रियंका गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत बीजेपी, पीएम मोदी, अडानी पर निशाना साधने के साथ साथ उन्नाव रेप, संभल हिंसा का मुद्दा उठाते हुए की थी, लेकिन इसी बीच गौतम अडानी को लेकर केंद्रीय सरकार पर निशाना साधते साधते हिमाचल का जिक्र कर दिया.

प्रियंका गांधी ने क्या कहा ?

भाषण में प्रियंका गांधी ने हिमाचल सरकार को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि अब बीजेपी ने सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. प्रियंका गांधी के भाषण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'आज हिमाचल में देखिए जितने भी कानून बने हैं. वो सब बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए बने हैं. हिमाचल में जो सेब उगता था, उसके छोटे-छोटे किसान हैं वो रो रहे हैं, क्योंकि एक व्यक्ति के लिए सब कुछ बदला जा रहा है.' प्रियंका के इतना कहते ही बीजेपी सांसदों ने सदन में खूब चुटकी लेनी शुरू कर दी और टेबल थपथपाना शुरू कर दिया. कुछ बीजेपी सांसद पीछे से बोलते हुए भी सुनाई दिए. इसी बीच प्रियंका गांधी ने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि, 'अडानी को सारे कोल्ड स्टोर कांग्रेस नहीं आपकी सरकार (बीजेपी) ने दिए हैं.'

अमित मालवीय ने ली एक्स पर शेयर किया वीडियो

वहीं, बीजेपी कांग्रेस पर चुटकी लेती हुई नजर आई. बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश सरकार की आलोचना की, ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अहसास नहीं है कि उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस वहां सत्ता में है. यह किसी नेक इरादे से प्रेरित नहीं है. यह उनके भाई राहुल गांधी की तरह ही उनकी जागरूकता की कमी का एक और उदाहरण है.राजनीतिक सर्कस अभी शुरू ही हुई है.'

हिमाचल बीजेपी ने ली चुटकी

वहीं, हिमाचल बीजेपी के एक्स हैंडल ने प्रियंका गांधी के भाषण का वीडियो पोस्ट किया है और कांग्रेस के साथ साथ सुक्खू सरकार पर चुटकी ली है. फिल्हाल प्रियंका गांधी के पहले भाषण के बाद ही बीजेपी को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. वहीं, अभी तक कांग्रेस की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: 14 दिसंबर को सीएम सुक्खू कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे, इंदौरा विधानसभा क्षेत्र का देंगे करोड़ों की सौगात

Last Updated : Dec 14, 2024, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.