ग्वालियर: 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शहर के होनहार प्रियंक भदोरिया ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. ये प्रतियोगिता दक्षिण अफ्रीका के डरबन में पिछले सप्ताह आयोजित हुई थी. प्रियंक के गृहनगर पहुंचने पर शहर वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. साउथ अफ्रीका के डरबन में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. ग्वालियर के जड़ेरुआ के एक किसान के बेटे प्रियंक भदोरिया ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.
अफ्रीकी खिलाड़ी को हराया करीबी मुकाबले में हराया
प्रियंक ने माइनस 75 किलो इंडिविजुअल मेल कैटेगरी में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को 11-09 के बेहद करीबी मुकाबले में करारी शिकस्त दी. प्रियंक की स्वदेश वापसी पर ग्वालियर में एयरपोर्ट से लेकर घर तक जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ. प्रियंक के घर पर जश्न का माहौल भी देखने के लिए मिला. प्रियंक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच राकेश गोस्वामी और माता-पिता को दिया है.
ओलंपिक में गोल्ड जीतना चाहता है प्रियंक
प्रियंक कहना है कि, ''उसका सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का है.'' कोच राकेश गोस्वामी का कहना है कि, ''चैंपियनशिप की तैयारी के लिए प्रियंक ने बहुत कड़ी मेहनत की थी. बीच-बीच में चैंपियनशिप के चलते भी वह मानसिक दबाव लगातार महसूस करता रहा, लेकिन आखिरकार उसने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है.'' वहीं, प्रियंक के माता-पिता का कहना है कि, ''प्रियंक की इस उपलब्धि पर उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है.'' प्रियंक के माता-पिता ने उन सभी पेरेंट्स को भी संदेश दिया है जो अपने बच्चों को खेल से दूरी बनाने और सिर्फ पढ़ाई पर जोर देने का दबाब बनाते हैं.
- देवास की साइकिल गर्ल नेशनल में दिखाएगी तूफानी रफ्तार, प्रतियोगिता में भाग लेने ओडिशा रवाना
- भोपाल में वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता शुरू, विजेता टीम दिल्ली में करेगी प्रदर्शन
अब तक जीते 30 से ज्यादा गोल्ड मेडल
गौरतलब है कि, प्रियंक भदोरिया अब तक नेशनल स्टेट और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में 30 से ज्यादा गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है. हाल ही में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में उसकी 11वीं रैंक आई थी. साथ ही साउथ एशियन चैम्पियनशिप में भी वह गोल्ड जीत चुका है. 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रियंक का हौसला बड़ा है और अब वह ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयारी में जुट गया है.