लखनऊ: पावर कारपोरेशन व मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एंपावर्ड कमेटी ने पीपीपी मॉडल के लिए बनने वाली नई पांच बिजली कंपनियों के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए ) के अलॉटमेंट का जो तरीका अपनाया है, उससे नई कंपनियों को लाभ हो सकता है.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एंपावर्ड कमेटी ने अपने प्रस्ताव में लिखा है कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड नई पांचों कंपनियों को दो वर्षों के लिए विद्युत नियामक आयोग की तरफ से निर्धारित बल्क सप्लाई टैरिफ (बीएसटी) पर बिजली देगा. यानी प्रदेश की नई बनने वाली निजी घरानों की कंपनियां जहां लगभग 9061 करोड़ सब्सिडी पाएंगी, वहीं, सबसे सस्ती बिजली एलॉटमेंट का लाभ भी आसानी से पा जाएंगी. यानी वे बड़ा लाभ कमाएंगी. उपभोक्ता परिषद ने इस पूरे पीपीपी मॉडल को निरस्त करने की मांग की है.
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि वर्ष 2024 -25 की बात की जाए और यह आकलन किया जाए कि इस वित्तीय वर्ष में अगर नई बिजली कंपनियों का गठन हो जाता है तो उन्हें किस प्रकार से लाभ मिलेगा. सभी बिजली कंपनियों के लिए पावर कारपोरेशन अलग-अलग पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत बिजली की खरीद करता है. प्रदेश की पांच बिजली कंपनियों के लिए अलग-अलग बल्क सप्लाई टैरिफ (बीएसटी )की दरें निर्धारित हैं.
वर्ष 2024 -25 पर पावर कारपोरेशन डिस्कॉम छोर पर जो बिजली की खरीद करेगा वह लगभग 141245 मिलियन यूनिट है. इसकी कुल लागत लगभग 77315 करोड़ रुपये होगी. वहां पूर्वांचल व दक्षिणांचल जिसे पीपीपी मॉडल में दिया जा रहा है. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की जो पीपीए आधारित बीएसटी की दर है वह 5.21 रुपये प्रति यूनिट है.
दक्षिणांचल की बीएसटी की दर 5.45 रुपये प्रति यूनिट है. इस प्रकार दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम जहां 15,910 करोड़ की बिजली खरीदेगा, वहीं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम 17,652 करोड़ की बिजली खरीदेगा. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम जिसकी बीएसटी की दर 5.65 रुपये प्रति यूनिट है और वह 24,357 करोड़ की बिजली खरीदेगा.
उन्होंने कहा कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम जिसकी बीएसटी की दर 5.40 रुपये प्रति यूनिट है जो लगभग 16,435 करोड़ की बिजली खरीदेगा. कानपुर की केस्को जिसकी बीएसटी की दर 6.51 रुपये प्रति यूनिट है. जहां पर 2,959 करोड़ की बिजली खरीदी जाएगी. यानी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम सबसे सस्ती बिजली पावर कारपोरेशन से खरीदेगा. इसी प्रकार मध्यांचल को छोड़ दिया जाए, तो दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम भी सबसे सस्ती बिजली खरीदेगा. इस तरह नई बिजली कंपनियों को बड़ा लाभ होगा.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक; वक्फ संपत्तियों के संरक्षण पर हुई चर्चा
यह भी पढ़ें: नए साल पर बनारस को मिलेगी एक और वंदे भारत, लखनऊ-मुरादाबाद होते मेरठ तक जाएगी, जानिए शेड्यूल