लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को जेल से कोर्ट में पेशी पर लाया गया कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर एसीपी चौक सहित कई बड़े अधिकारी पहुंचे. भागे कैदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया. कैदी को कोर्ट में लाने वाले दो कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि, फरार कैदी राजकुमार लखनऊ के जानकीपुरम थानार्न्तगत मड़ियांव गांव का रहने वाला है. जिसके ऊपर जानकीपुरम थाने में ठगी सहित कई मामले दर्ज थे. मंगलवार को एसीजेएम-6 कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. तभी पेशी के दौरान कांस्टेबल विपिन पांडे और कांंस्टेबल देवेश कुमार की कस्टडी से मौके पाते भी भाग खड़ा हुआ.
राजकुमार पर नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगो से लाखों रूपये की ठगी करने का आरोप था. इससे पहले भी इसके खिलाफ कई अन्य थाने में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले दर्ज हैं. जानकीपुरम थाने में अतीकुल रहमान ने जनवरी 2024 में एफआईआर दर्ज कराया था.
डीसीपी पश्चिमी ओमवीर सिंह ने बताया कि, दोपहर 3.30 बजे पुलिस को सूचना मिली की एसीजेएम-6 की कोर्ट में पेशी पर आया कैदी राजकुमार फरार हो गया है. मौके पर पुलिस टीम पहुंची. शुरूआती जांच में पता चला कि कांस्टेबल विपिन पाण्डेय और देवेश कुमार की लापरवाही से कैदी भागने में सफल रहा. दोनो सिपाहियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. कैदी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गयी है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- योग्य उम्मीदवार को स्कॉलरशिप देने से नहीं कर सकते इंकार