पलामू: पलामू सेंट्रल जेल के कैदी की मौत हो गई है. मृतक कैदी बीमार था और इलाज के क्रम में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उसकी मौत हुई है. मृतक कैदी रामदेव कोरवा गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के सिरोई कला का रहने वाला था. कुछ दिनों पहले ही रामदेव कोरवा को गढ़वा से पलामू सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया गया था.
रामदेव कोरवा की उम्र लगभग 85 वर्ष थी. जेल अधीक्षक भागीरथी कर्जी ने बताया कि रामदेव कोरवा कुछ दिनों से बीमार था, इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई है. हत्या के एक मामले में उम्र कैदी की सजा काट रहे थे. दरअसल, रामदेव कोरवा की अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पलामू सेंट्रल जेल प्रबंधन की तरफ से मेदिनीनगर टाउन थाना को मामले में यूडी कांड दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं जेल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके के लिए रवाना हो गए हैं. मृतक के शव का दंडाधिकारी की मौजूदगी में पंचनामा किया गया. दंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की है.
पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी करवाया गया है. पलामू सेंट्रल जेल में फिलहाल 1100 के करीब सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी बंद है. कुछ दिनों पहले भी पलामू सेंट्रल जेल में बीमारी से एक कैदी की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें-
पलामू सेंट्रल जेल के एक कैदी की मौत, दहेज हत्या का था आरोपी - Prisoner of Palamu Jail died