श्रीनगर: श्रीनगर बेस अस्पताल में आज खांडूसैण जेल में बंद एक कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई है. कैदी को 5 सितंबर को पौड़ी जिला अस्पताल से बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया था. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार कैदी किडनी की समस्या से जूझ रहा था. बहरहाल पंचनामा की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
तबियत खराब होने पर मरीज को अस्पताल में कराया गया था भर्ती: पुलिस ने अनुसार सत्येंद्र सिंह नेगी (उम्र 42 वर्ष) की तबियत अचानक खराब हो गई थी, जिसके कारण पहले उसे जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया था, जहां से उसे श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया था. आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
किडनी की समस्याओं से जूझ रहा था कैदी: श्रीनगर बेस अस्पताल के प्रभारी एमएस केएस बुटोला ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी. उसे तेज बुखार, किडनी की समस्या, लीवर में दिक्कत और लो बीपी की शिकायत थी. उपचार के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह का पता चलेगा.
पोस्टमार्टम की होगी वीडियो ग्राफी: चौकी प्रभारी श्रीकोट मुकेश गैरोला ने बताया कि कैदी को इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया जाएगा. पोस्टमार्टम की भी विधिवत वीडियो ग्राफी होगी.
ये भी पढ़ें-