झांसीः जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने सोमवार की शाम को आत्महत्या कर ली. कैदी के आत्महत्या करने से जेल में हड़कंप गया. थाना कटेरा के टिकरी गांव निवासी करन कुशवाहा 2021 से जेल में था बंद था. जेल में आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस और जेल प्रशासन की टीम आत्महत्या का कारण पता लगाने में जुट गई है.
झांसी जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि टिकरी गांव निवासी करण कुशवाह धारा 304 के मामले में 2021 से जिला कारागार में बंद था. करण बैरिक नंबर 4 ए में रहता था. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम करीब पौने पांच कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया. बंदी रक्षकों और वार्डन द्वारा उसे बचाने का काफी प्रयास किया गया. उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां से हायरर सेंटर भी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदी की आत्महत्या का कारण उसकी पारिवारिक परेशानी थी. साथ ही हेड वार्डन इंद्रमणि चौधरी को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच चल रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
बता दें झांसी जिला कारागार में एक वर्ष में पहले बंदी ने आत्महत्या प्रयास किया था. बुजुर्ग बंदी ने भी बीमारी से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसे समय रहते बचा लिया गया था और परिसर में लगे कई पेड़ों की डाल काट दी गई थी.