रांची: रिम्स के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर एक बार फिर अस्पताल से कैदी फरार हो गया है. इस बार आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक कांडों का आरोपी राजा सिंह उर्फ राजू उर्फ पगला रिम्स से फरार हो गया है. राजा सिंह को जमशेदपुर के घाघीडीह जेल से इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल लाया गया था. लेकिन रविवार को वह रिम्स के साथ-साथ जमशेदपुर से उसे अभिरक्षा में लाने वाले दो जवानों को भी चकमा देकर फरार हो गया.
ट्रामा सेंटर से हुआ फरार
बरियातू थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने बताया कि जमशेदपुर से इलाज के लिए लाया गया कैदी रिम्स के ट्रामा सेंटर से फरार हो गया है. 32 वर्षीय कैदी राजा सिंह ने किसी तरह हथकड़ी से अपने हाथ को बाहर निकाल लिया और सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. उसकी हथकड़ी उसके बेड से लगी हुई मिली है. फरार कैदी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है, उससे भी कई सुराग हाथ लगे हैं.
आर्म्स एक्ट में हुआ था गिरफ्तार
अपराधी राजा सिंह उर्फ राजू को जमशेदपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. घाघीडीह जेल जमशेदपुर में रहने के दौरान राजा सिंह को पेट की बीमारी हुई थी, जिसके बाद उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पहले भर्ती करवाया गया था. 22 मार्च 2024 को बेहतर इलाज के लिए राजा सिंह को रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया था. फरार राजा सिंह के ऊपर जमशेदपुर और सरायकेला सरायकेला के विभिन्न स्थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:
कुख्यात चेन स्नैचर देवा पुलिस हिरासत से फरार, रिम्स से गोद में उठा ले भागी बीवी