अंबाला: बुधवार को अंबाला सेंट्रल जेल में रेप केस में सजा काट रहे कैदी प्रदीप पर दो अन्य कैदियों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसके चलते कैदी को गंभीर चोट आई है. जिसके बाद जेल प्रशासन ने घायल कैदी को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती किया करवाया. दोनों कैदियों के खिलाफ अंबाला बलदेव नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
अंबाला सेंट्रल जेल में कैदी पर जानलेवा हमला: बता दें कि अंबाला सेंट्रल जेल अक्सर मोबाइल फोन को लेकर सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर सेंट्रल जेल चर्चाओं में आ गई है. इस बार मामला जेल में मोबाइल फोन मिलाने का नहीं, बल्कि कैदियों के बीच लड़ाई का है. बताया जा रहा है कि तीन कैदियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि प्रदीप नाम के कैदी पर दो अन्य कैदियों ने हमला कर उसका सिर फोड़ दिया.
आरोपी कैदियों पर मामला दर्ज: हमले में कैदी प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद जेल प्रशासन ने घायल कैदी को अस्पताल में भर्ती करवाया. बलदेव नगर थाना के एसएचओ सुनील वत्स ने बताया कि जेल से कैदियों के आपसी लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया था. इसमें प्रदीप नाम के कैदी को काफी चोटें आई हैं. प्राथमिक जांच में ये सामने आया कि इन तीनों की पहले आपसी कहासुनी हुई.
कहासुनी के बाद हुई मारपीट: एसएचओ सुनील वत्स ने बताया कि तीनों कैदियों के बीच हुई कहासुनी हाथापाई में बदल गई. जिसके बाद दो कैदियों ने मिलकर प्रदीप नाम के कैदी को जमकर पीटा और उसका सिर फोड़ दिया. जिसके चलते प्रदीप को काफी चोटें आई हैं. घायल प्रदीप का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल इस मामले में दोनों आरोपी कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बहन को भगाने से खफा था भाई, प्रेमी को उतार डाला मौत के घाट