कुशीनगर: जिले से एक वीडियो सामने आया है. इसमें परिषदीय विद्यालय में छात्रों से गोदाम से राशन की बोरियां ट्रेलर पर लदवायी जा रही हैं. वीडियो देखने के बाद बीएसए राम जियावन मौर्या ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
जानकारी के मुताबिक, मोतीचक ब्लॉक के लंगड़ी कंपोजिट विद्यालय के छात्रों को कुछ दिन पहले ले जाकर सरकारी कोटे की दुकान से राशन की बोरियां उठवायी गयीं थीं. उस दिन किसी ने इसका वीडियो शूट कर लिया. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर किसी ने ये वीडियो पोस्ट कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि परिषदीय विद्यालय के स्कूल ड्रेस में ही पांच बच्चे चावल की बोरियां उठवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कानपुर में इलाके के विवाद में भिड़े किन्ररों के दो गुट, लाठी-डंडे से पीटकर एक को अधमरा किया, फायरिंग
स्कूल के भोजन के लिए राशन लाना था. परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर और कोटेदार ने स्कूली बच्चों से राशन की बोरियां उठवा दीं. वीडियो में 12-13 साल के बच्चे ट्रेलर पर बोरियां लादते दिखायी दे रहे हैं. यह वीडियो देखने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.
इस मामले में कुशीनगर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्या ने बताया कि मामले की जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) को सौंपी गयी है. स्कूली बच्चों से बोरियां उठवाना बिल्कुल गलत है. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. बीईओ मोतीचक राजेश प्रजापति ने कहा कि स्कूल के हेडमास्टर को स्पष्टिकरण मांगा गया है.
यह भी पढ़ें- वसूली करने गए बिजली कर्मी पर धारदार हथियार लेकर झपटा बकाएदार, पुलिस के पहुंचने से पहले फरार