वाराणसी: यूपी के वाराणसी में एक पुजारी के सुसाइड करने से मच गया कोहराम. पूजा करते समय पुजारी अचानक जोर-जोर से जय मां काली... जय मां काली, मां दर्शन दो... मां दर्शन दो, जोर जोर से पुकारने लगे. फिर अचानक उठा लिया खौफनाक कदम. शोर सुनकर किचन में खाना बना रही पत्नी दौड़कर कमरे में पहुंची तो देखा पुजारी फर्श पर गिरे पड़े थे जो फिर ना उठ सके. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना कमिश्नरेट वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गायघाट मोहल्ले की है. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही घर पहुंचकर मकान मालिक से बातचीत की गई है. वहीं सूचना मिल रही है कि परिजन पुजारी अमित शर्मा को ट्रामा सेंटर लेकर गए हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के गायघाट मोहल्ले में सूरज प्रसाद मेहरा के मकान में 7 साल से पुजारी का कार्य कर रहे अमित शर्मा, पत्नी जूली और 10 साल के बेटे समीर के साथ रहते थे. मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे पुजारी अमित शर्मा मंदिर से घर आए. पत्नी जूली उनके लिए खाना बनाने चली गई. अमित घर के मंदिर के पास चौकी लगाकर पूजा पाठ करने लगे. कुछ देर बाद वह जय मां काली... जय मां काली, मां दर्शन दो... मां दर्शन दो जोर जोर से पुकारने लगे. वहीं जब पत्नी ने देखा कि वह पूजा कर रहे हैं तो वह वापस किचन में चली गईं. तभी अचानक चीख मची जिसको सुनकर मौके पर पहुंची पत्नी ने देखा कि पुजारी फर्श पर पड़े हैं.
वहीं मकान मालिक सूरज प्रसाद मेहरा ने बताया कि अमित शर्मा पिछले 7 सालों से किरायेदार थे. ये अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ यहां रहते थे. अचानक जब हल्ला हुआ तो हम लोग सोचे बन्दर आया है जिसने काट लिया है, लेकिन फिर पता चला कि किरायदार अमित ने सुसाइड कर लिया है. लोग उनको उठाकर अस्पताल ले गए. उन्होंने बताया कि पति- पत्नी के बीच कभी कोई विवाद नहीं रहा है, अचानक क्या हो गया पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें : झांसी में युवक ने की आत्महत्या, घटना से पहले पोस्ट किया वीडियो, फूट-फूटकर रोया