ETV Bharat / state

हिमसोना टमाटर से किसानों पर 'बरस' रहा पैसा, सोलन सब्जी मंडी में इतने हजार में बिके 15 क्रेट - tomato price - TOMATO PRICE

सोलन सब्जी मंडी में हिमसोना टमाटर के किसानों को बढ़िया दाम मिल रहे हैं. ये टमाटर बेंगलुरु और नासिक के टमाटर के टमाटर को टक्कर देता है. आढ़तियों के मुताबिक अगर टमाटर की क्वालिटी बेहतर रहती है तो किसानों को इससे भी अधिक दाम मिल सकते हैं.

सोलन सब्जी मंडी में पहुंचा टमाटर
सोलन सब्जी मंडी में पहुंचा टमाटर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 5:26 PM IST

सोलन: मंगलवार को सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के दामों में इस साल अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. हिमसोना टमाटर बढ़िया क्वालिटी के कारण अच्छे दामों में बिक रहा है. मंगलवार को सब्जी मंडी में हिमसोना के 15 क्रेट टमाटर 26,451 रुपये में बिका है. ये इस साल अब तक का सबसे अधिक रेट है.

हिमाचल की हिमसोना वैरायटी बेंगलुरु के टमाटर को टक्कर देने के लिए जाना जाता है. आढ़ती उम्मीद जता रहे हैं कि यदि इसी तरह की क्वालिटी टमाटर की बरकरार रहती है और ग्रेडिंग के हिसाब से क्रेट में पैकिंग करके किसान टमाटर लेकर आते हैं तो उन्हें दाम बढ़िया मिलने की उम्मीद है. बता दें कि सोलन सब्जी मंडी में आज अश्वनी खड्ड, कायलर, देवठी और गिरीपुल के आसपास के क्षेत्रों के किसान दूसरी वैरायटी का टमाटर लेकर मंडी में पहुंचे थे. इसके दाम भी किसानों को बढ़िया मिले हैं.

किसानों का कहना है कि टमाटर के बीज में भी अब काफी फर्क देखने को मिल रहा है, जिसका असर टमाटर सीजन पर भी पड़ा है, लेकिन बारिश न होने की वजह से भी टमाटर सीजन में कुछ देरी हुई है साथ ही क्वालिटी पर भी असर पड़ा है. किसानों का कहना है कि कृषि विभाग को बीज के रखरखाव और सही बीज किसानों को उपलब्ध करवाना चाहिए, ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके.

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार कर रहे आढ़ती तीर्थानंद भारद्वाज और जगदीश ठाकुर का कहना है कि बेंगलुरु का टमाटर देश भर की बड़ी मंडियों में छाया हुआ है, लेकिन हिमाचल के टमाटर की क्वालिटी लगातार बरकरार है. ऐसे में बाहरी राज्यों के व्यापारी सोलन सब्जी में मंडी में आकर टमाटर की खरीद कर रहे हैं. 15 अगस्त के बाद टमाटर के दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि उस समय बेंगलुरु और नासिक के टमाटर में फर्क देखने को मिलता है. ऐसे में पिछले वर्ष की तरह इस साल भी टमाटर का व्यापार बढ़िया होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: इस स्टार भारतीय क्रिकेटर ने अपनी हिमाचली गर्लफ्रेंड से की शादी, नौ साल तक किया एक दूसरे को डेट

सोलन: मंगलवार को सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के दामों में इस साल अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. हिमसोना टमाटर बढ़िया क्वालिटी के कारण अच्छे दामों में बिक रहा है. मंगलवार को सब्जी मंडी में हिमसोना के 15 क्रेट टमाटर 26,451 रुपये में बिका है. ये इस साल अब तक का सबसे अधिक रेट है.

हिमाचल की हिमसोना वैरायटी बेंगलुरु के टमाटर को टक्कर देने के लिए जाना जाता है. आढ़ती उम्मीद जता रहे हैं कि यदि इसी तरह की क्वालिटी टमाटर की बरकरार रहती है और ग्रेडिंग के हिसाब से क्रेट में पैकिंग करके किसान टमाटर लेकर आते हैं तो उन्हें दाम बढ़िया मिलने की उम्मीद है. बता दें कि सोलन सब्जी मंडी में आज अश्वनी खड्ड, कायलर, देवठी और गिरीपुल के आसपास के क्षेत्रों के किसान दूसरी वैरायटी का टमाटर लेकर मंडी में पहुंचे थे. इसके दाम भी किसानों को बढ़िया मिले हैं.

किसानों का कहना है कि टमाटर के बीज में भी अब काफी फर्क देखने को मिल रहा है, जिसका असर टमाटर सीजन पर भी पड़ा है, लेकिन बारिश न होने की वजह से भी टमाटर सीजन में कुछ देरी हुई है साथ ही क्वालिटी पर भी असर पड़ा है. किसानों का कहना है कि कृषि विभाग को बीज के रखरखाव और सही बीज किसानों को उपलब्ध करवाना चाहिए, ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके.

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार कर रहे आढ़ती तीर्थानंद भारद्वाज और जगदीश ठाकुर का कहना है कि बेंगलुरु का टमाटर देश भर की बड़ी मंडियों में छाया हुआ है, लेकिन हिमाचल के टमाटर की क्वालिटी लगातार बरकरार है. ऐसे में बाहरी राज्यों के व्यापारी सोलन सब्जी में मंडी में आकर टमाटर की खरीद कर रहे हैं. 15 अगस्त के बाद टमाटर के दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि उस समय बेंगलुरु और नासिक के टमाटर में फर्क देखने को मिलता है. ऐसे में पिछले वर्ष की तरह इस साल भी टमाटर का व्यापार बढ़िया होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: इस स्टार भारतीय क्रिकेटर ने अपनी हिमाचली गर्लफ्रेंड से की शादी, नौ साल तक किया एक दूसरे को डेट

Last Updated : Jul 22, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.