ETV Bharat / state

हल्द्वानी के जंगलों में मिला प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप - DEAD BODY IN MANDI BYPASS FOREST

दोस्तों के साथ जंगल में पार्टी करने गया था छात्र, घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने की ढूंढखोज तो जंगल में मिला शव.

DEAD BODY IN MANDI BYPASS
हल्द्वानी के जंगलों में छात्र का शव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 8:37 PM IST

हल्द्वानी: मंडी बाईपास के पास जंगल में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत मंडी चौकी क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर तत्काल सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव समेत अन्य अधिकारी और मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घटना स्थल को बारीकी से जांच पड़ताल की गई. बताया जा रहा है कि छात्र की लाश पेड़ पर लटकी हुई थी.

छात्र का नाम हिमांशु है जो हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय में बीकॉम का छात्र है. छात्र हल्दुचौड़ का रहने वाला है. पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. पुलिस द्वारा बताया जा रहा कि छात्र शनिवार को अपने कुछ साथियों के साथ जंगल में पार्टी करने गया था. छात्र जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसके दोस्तों से पूछताछ की, तो पता चला कि सभी दोस्त पार्टी करने जंगल गए थे. मौके पर परिवार वाले पहुंचे तो हिमांशु का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.

हल्द्वानी के जंगलों में छात्र का शव (ETV BHARAT)

फिलहाल डॉग स्क्वॉड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. मौके पर पार्टी करने के दौरान बनाए गए खान के बर्तन भी बरामद हुए हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. सभी मामले के जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं.

पढे़ं- आर्थिक तंगी ने क्राइम में धकेला, गांव छोड़ दून में लूट डाले कई घर, आरोपी पत्नी के साथ बरेली से अरेस्ट

हल्द्वानी: मंडी बाईपास के पास जंगल में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत मंडी चौकी क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर तत्काल सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव समेत अन्य अधिकारी और मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घटना स्थल को बारीकी से जांच पड़ताल की गई. बताया जा रहा है कि छात्र की लाश पेड़ पर लटकी हुई थी.

छात्र का नाम हिमांशु है जो हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय में बीकॉम का छात्र है. छात्र हल्दुचौड़ का रहने वाला है. पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. पुलिस द्वारा बताया जा रहा कि छात्र शनिवार को अपने कुछ साथियों के साथ जंगल में पार्टी करने गया था. छात्र जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसके दोस्तों से पूछताछ की, तो पता चला कि सभी दोस्त पार्टी करने जंगल गए थे. मौके पर परिवार वाले पहुंचे तो हिमांशु का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.

हल्द्वानी के जंगलों में छात्र का शव (ETV BHARAT)

फिलहाल डॉग स्क्वॉड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. मौके पर पार्टी करने के दौरान बनाए गए खान के बर्तन भी बरामद हुए हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. सभी मामले के जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं.

पढे़ं- आर्थिक तंगी ने क्राइम में धकेला, गांव छोड़ दून में लूट डाले कई घर, आरोपी पत्नी के साथ बरेली से अरेस्ट

Last Updated : Dec 7, 2024, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.