ETV Bharat / state

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा- अखिलेश यादव को दाढ़ी और टोपी से नफरत, मुसलमान उनके लिए महज वोट बैंक - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

यूपी की बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (lok sabha election 2024) ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप भी लगाए.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 6:34 PM IST

मीडिया से बातचीत करते मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

बरेली : जिले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा का विरोध करते हुए बरेली मंडल की तीन लोकसभा सीटों पर सपा के उम्मीदवार के खिलाफ बीएसपी के मुस्लिम उम्मीदवारों का समर्थन करने का एलान किया है.

उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव मुसलमानों के हमदर्द नहीं हैं, बल्कि उन्होंने मुसलमानों को वोट बैंक समझकर रखा है. इतना ही नहीं जिस आजम खान ने समाजवादी पार्टी के लिए खून पसीना बहाया, अब उनके फोटो चुनावी सभाओं से दिखना बंद हो गए हैं. बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रेसवार्ता में समाजवादी पार्टी से नाराजगी व्यक्त करते हुए बरेली की तीन लोकसभा सीटों में से दो पर बीएसपी के मुस्लिम कैंडिडेट का समर्थन करने का एलान किया.


मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात से जुड़े उलेमाओं ने सवाल किया है कि इस लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय किसको वोट करे, उसको लेकर फैसला किया गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने समाजवादी पार्टी पर मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव को दाढ़ी और टोपी से नफरत है. वह मुसलमानों के वोटों की तिजारत कर रहे हैं. उनको मुसलमान का वोट चाहिए लेकिन, मुसलमान के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है. समाजवादी पार्टी के चुनावी सभा के मंच से दाढ़ी, टोपी, कुर्ता पहनने वाले मुसलमानों को धक्का देकर उतारा जा रहा है.



इतना ही नहीं मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि बरेली लोकसभा सीट के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन ने पिछले 5 सालों से मुसलमान के मुद्दों से मुंह फेर कर रखा है और वह कहीं दिखाई नहीं दिए, इसलिए हमने यह फैसला किया है कि बरेली लोकसभा सीट से मुसलमान और दलित मिलकर नोटा का बटन दबाएं और समाजवादी पार्टी का बहिष्कार करें और इसी के साथ समाजवादी पार्टी के लोग साजिश के तहत मुस्लिम राजनीति को खत्म कर रहे हैं.


22 लोकसभाएं उत्तर प्रदेश में ऐसी हैं, जहां पर मुस्लिम समुदाय की बहुमत है. इसके बावजूद भी गैर मुस्लिम लोगों को टिकट दिया गया. हिंदुओं को टिकट दिया गया, मुस्लिमों को टिकट नहीं दिया गया, इसलिए आंवला लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आबिद अली को समर्थन देने का एलान किया है और ऐसे ही बदायूं लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मुस्लिम खान को समर्थन देने का एलान किया है.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि हम तमाम मुस्लिमों से अपील करते हैं कि इन दोनों सीटों पर अपने मुस्लिम उम्मीदवारों को जिताकर सांसद भेजें, ताकि वह मुसलमान की आवाज बनें और समाजवादी पार्टी को सबक सिखाएं. बरेली में नोटा का बटन दबाएं और सपा के प्रत्याशी का बहिष्कार करें. समाजवादी पार्टी प्लानिंग के साथ मुसलमान के वोटों की तिजारत कर रही है और उसे दाढ़ी और टोपी से नफरत है, उसे मुसलमान के मुद्दों से कोई मतलब नहीं.


मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी में खून पसीना बहाने वाले आजम खान पिछले काफी लंबे समय से जेल में हैं. आजम खान को लोग भूल गए और समाजवादी पार्टी उनका फोटो लगाना भी गुनाह समझती है, इसलिए मुस्लिमों को उनका बदला भी लेना है.


यह भी पढ़ें : CAA का समर्थन करने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शहाबुद्दीन को जान से मारने की धमकी - BAREILLY CRIME News

यह भी पढ़ें : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील- इस्लाम में शराब हराम, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध से दूर रहें मुसलमान - Maulana Shahabuddin Razvi Appeal

मीडिया से बातचीत करते मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

बरेली : जिले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा का विरोध करते हुए बरेली मंडल की तीन लोकसभा सीटों पर सपा के उम्मीदवार के खिलाफ बीएसपी के मुस्लिम उम्मीदवारों का समर्थन करने का एलान किया है.

उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव मुसलमानों के हमदर्द नहीं हैं, बल्कि उन्होंने मुसलमानों को वोट बैंक समझकर रखा है. इतना ही नहीं जिस आजम खान ने समाजवादी पार्टी के लिए खून पसीना बहाया, अब उनके फोटो चुनावी सभाओं से दिखना बंद हो गए हैं. बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रेसवार्ता में समाजवादी पार्टी से नाराजगी व्यक्त करते हुए बरेली की तीन लोकसभा सीटों में से दो पर बीएसपी के मुस्लिम कैंडिडेट का समर्थन करने का एलान किया.


मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात से जुड़े उलेमाओं ने सवाल किया है कि इस लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय किसको वोट करे, उसको लेकर फैसला किया गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने समाजवादी पार्टी पर मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव को दाढ़ी और टोपी से नफरत है. वह मुसलमानों के वोटों की तिजारत कर रहे हैं. उनको मुसलमान का वोट चाहिए लेकिन, मुसलमान के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है. समाजवादी पार्टी के चुनावी सभा के मंच से दाढ़ी, टोपी, कुर्ता पहनने वाले मुसलमानों को धक्का देकर उतारा जा रहा है.



इतना ही नहीं मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि बरेली लोकसभा सीट के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन ने पिछले 5 सालों से मुसलमान के मुद्दों से मुंह फेर कर रखा है और वह कहीं दिखाई नहीं दिए, इसलिए हमने यह फैसला किया है कि बरेली लोकसभा सीट से मुसलमान और दलित मिलकर नोटा का बटन दबाएं और समाजवादी पार्टी का बहिष्कार करें और इसी के साथ समाजवादी पार्टी के लोग साजिश के तहत मुस्लिम राजनीति को खत्म कर रहे हैं.


22 लोकसभाएं उत्तर प्रदेश में ऐसी हैं, जहां पर मुस्लिम समुदाय की बहुमत है. इसके बावजूद भी गैर मुस्लिम लोगों को टिकट दिया गया. हिंदुओं को टिकट दिया गया, मुस्लिमों को टिकट नहीं दिया गया, इसलिए आंवला लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आबिद अली को समर्थन देने का एलान किया है और ऐसे ही बदायूं लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मुस्लिम खान को समर्थन देने का एलान किया है.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि हम तमाम मुस्लिमों से अपील करते हैं कि इन दोनों सीटों पर अपने मुस्लिम उम्मीदवारों को जिताकर सांसद भेजें, ताकि वह मुसलमान की आवाज बनें और समाजवादी पार्टी को सबक सिखाएं. बरेली में नोटा का बटन दबाएं और सपा के प्रत्याशी का बहिष्कार करें. समाजवादी पार्टी प्लानिंग के साथ मुसलमान के वोटों की तिजारत कर रही है और उसे दाढ़ी और टोपी से नफरत है, उसे मुसलमान के मुद्दों से कोई मतलब नहीं.


मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी में खून पसीना बहाने वाले आजम खान पिछले काफी लंबे समय से जेल में हैं. आजम खान को लोग भूल गए और समाजवादी पार्टी उनका फोटो लगाना भी गुनाह समझती है, इसलिए मुस्लिमों को उनका बदला भी लेना है.


यह भी पढ़ें : CAA का समर्थन करने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शहाबुद्दीन को जान से मारने की धमकी - BAREILLY CRIME News

यह भी पढ़ें : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील- इस्लाम में शराब हराम, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध से दूर रहें मुसलमान - Maulana Shahabuddin Razvi Appeal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.