नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने बुधवार को दिल्ली की लाइफलाइन कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो में सफर किया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. राष्ट्रपति पीले कलर की साड़ी और मस्टर्ड कलर की स्वेटर पहने हुए दिख रही हैं. जबकि, उनके इर्द-गिर्द सुरक्षा कर्मियों की भारी भीड़ नजर आ रही है. यात्रा के दौरान उनके साथ मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार भी साथ थे. उन्होंने मेट्रो के परिचालन के बारे में राष्ट्रपति को बताया.
आने वाले स्टेशनों के बारे में यात्रियों को कैसे जानकारी दी जाती है और मेट्रो कितनी देर पर प्लेटफार्म पर आती है, इन सब के बारे में मेट्रो आधिकारी ने राष्ट्रपति को अवगत कराया. मेट्रो में सफर करने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू भारी सुरक्षा के बीच केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पहुंचीं. जहां से कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह, वायलेट लाइन कॉरिडोर के केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन में चढ़ीं और नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की. पुन: केंद्रीय सचिवालय वापस आईं.
यात्रा के दौरान उन्होंने कुछ स्कूली बच्चों के साथ संवाद भी किया. बता दें, द्रौपदी मुर्मू दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाली भारत की दूसरी सेवारत राष्ट्रपति हैं. 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की थी. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी भी कई बार दिल्ली मेट्रो में सवारी कर चुके हैं. पिछले दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जब प्रधानमंत्री पहुंचे थे तो वह प्रधानमंत्री निवास से दिल्ली विश्वविद्यालय तक की यात्रा मेट्रो से ही की थी. इसके लिए वकायदा उन्होंने टिकट भी लिया था.
यह भी पढ़ें