रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 और 26 अक्टूबर 2024 को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रायपुर यातायात पुलिस ने रुट चार्च जारी किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कहां और किस समय जाएंगी इसको लेकर पूरी जानकारी साझा की गई है. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए कुछ जगहों पर ट्रैफिक डाइवर्ट भी किया जाएगा.
राष्ट्रपति का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा: 25.10.2024 को सुबह 11:00 बजे राष्ट्रपति का माना विमानतल आगमन होगा. माना विमानतल से सड़क मार्ग के जरिए सीधे एम्स हॉस्पिटल ऑडिटोरियम के लिए रवाना होंगी. माना विमानतल से व्हीआईपी रोड होकर पीटीएस चौक होते हुए तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे पहुंचेंगी. वहां से होते हुए द्रौपदी मुर्मू एम्स हास्पिटल गेट नंबर 5 से प्रवेश कर एम्स हॉस्पिटल कार्यक्रम स्थल सुबह 11:30 बजे पहुंचेंगी. एम्स हॉस्पिटल कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजे राजभवन पहुंचेंगी.
दोपहर के कार्यक्रम: दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर राष्ट्रपति डीडीयू आडिटोरियम साइंस कालेज रायपुर पहुंचेंगी. शाम पांच बजकर पांच मिनट पर वो मुक्तांगन संध्या पहुंचेंगी. पुरखौती मुक्तांगन कार्यक्रम के बाद शाम 6:00 बजे पुरखौती मुक्तागंन से वापस उसी मार्ग से होकर व्हीआईपी रोड फुण्डहर चौक से एक्सप्रेस-वे चौक फुण्डहर होकर एक्सप्रेस-वे रोड से होकर शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे से भारतमाता चौक, भगतसिंग चौक, अंबेडकर चौक होकर शाम 6:30 बजे तक राजभवन पहुंचेंगी.
दूसरे दिन का कार्यक्रम: राष्ट्रपति दूसरे दिन 26.10.2024 को सुबह 09:00 बजे राजभवन से श्री जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर के लिए प्रस्थान करेंगे, जो राजभवन चौक से अंबेडकर चौक जीई रोड होकर एसआरपी चौक से भारतमाता चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज चौक, अनुपम नगर चौक से खम्हारडीह थाना होकर सुबह 09:10 बजे गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगी. सुबह 09:40 बजे जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर से माना विमानतल के लिए प्रस्थान करेंगी. सुबह 10:00 बजे माना विमानतल से भिलाई के लिए हेलीकॉटर से रवाना होंगी. भिलाई के कार्यक्रम के बाद द्रौपदी मुर्मू 1 बजकर 5 मिनट पर माना विमानतल से राजभवन पहुंचेंगी.
आयुष विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगी शामिल: 2:55 बजे राष्ट्रपति राजभवन से आयुष विश्वविद्यालय नवा रायपुर के लिए रवाना होंगी. शाम 3 बजकर 30 मिनट पर आयुष विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगी. आयुष यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के बाद शाम 4:30 बजे राष्ट्रपति आयुष यूनिवर्सिटी से माना विमानतल के लिए प्रस्थान करेंगी, उसी मार्ग से होकर शाम 5:00 बजे माना विमानतल पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
वीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक होगा डायवर्ट: व्हीआईपी मूव्हमेंट के दौरान दिनांक 25 और 26 अक्टूबर को व्हीआईपी रोड में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान एयरपोर्ट आवागमन करने वाले यात्रीगण वैकल्पिक मार्ग जोरा-धरमपुरा होकर अथवा सेरीखेरी से नवा रायपुर प्रवेश मार्ग होकर माना एयरपोर्ट तक आवागमन कर सकते है. इसी प्रकार एम्स हॉस्पिटल ऑडिटोरियम एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम आवागमन के दौरान व्हीआईपी मार्ग रिंग रोड नम्बर-01 में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इस मार्ग में आवागमन करने वाले सामान्य यातायात वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते है.
भारी वाहन चालकों के लिए सूचना: 25 अक्टूबर 2024 को रिंग रोड नम्बर-1 से होकर एम्स हॉस्पिटल आडिटोरियम एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम तक सड़क मार्ग से होकर आवागमन प्रस्तावित है. व्हीआईपी मूव्हमेंट के दौरान दिनांक 25.10.2024 को भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. भारी मालवाहक वाहन चालक व्हीआईपी मूव्हमेंट के दौरान वैकप्लिक मार्ग टाटीबंद-सिलतरा बायपास से होकर रिंगरोड नंबर 3 से आवागमन कर सकते हैं.