शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को अपने 5 दिवसीय हिमाचल दौरे पर शिमला पहुंच गई हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पहले से तय कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से सीधे छराबड़ा के कल्याणी हेलीपैड पहुंची. राष्ट्रपति के कल्याणी हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट मिनिस्टर डॉ. धनीराम शांडिल, चौधरी चंद्र कुमार, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा, शिमला के डीसी अनुपम कश्यप, एसपी संजीव गांधी ने उनका स्वागत किया.
पहले जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर आना था
पहले के कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति ने वायुसेना की बजाय अन्य विमान से शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर आना था. वहां से सडक़ मार्ग के जरिए उनका काफिला छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास 'द रिट्रीट' तक जाना था. हैलीकॉप्टर सुबह दस बजे के करीब कल्याणी हैलीपैड पर लैंड किया. इससे पहले भी राष्ट्रपति शिमला प्रवास के दौरान वायुसेना के हैलीकॉप्टर से कल्याणी हैलीपैड आते रहे हैं. गौरतलब है कि देश के राष्ट्रपति अकसर ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए शिमला के रिट्रीट स्थित राष्ट्रपति निवास आते रहते हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी दूसरी बार हिमाचल के प्रवास पर आई हैं.
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगी राष्ट्रपति
इस बार अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 6 मई को धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. वे शिमला में गेयटी थियेटर के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शिमला के रिज मैदान और माल रोड भी जाएंगी. पिछले साल जब महामहिम का शिमला प्रवास हुआ था तो वे भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान भी पहुंची थीं. इस बार राष्ट्रपति के आगमन पर राजभवन में डिनर का आयोजन भी किया जाएगा. अलबत्ता रिट्रीट में होने वाला एट होम कार्यक्रम नहीं होगा. राष्ट्रपति के शिमला में होने के दौरान कर्नल धनीराम शांडिल उनके मिनिस्टर-इन-वेटिंग होंगे.
सीयू धर्मशाला में ये रहेगा शेड्यूल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छह मई सोमवार को धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय यानी सीयू में दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. सीयू का ये सातवां दीक्षांत समारोह है. धर्मशाला दौरे पर चौधरी चंद्र कुमार मिनिस्टर-इन-वेटिंग का जिम्मा संभालेंगे. मिनिस्टर-इन-वेटिंग राष्ट्रपति को स्थानीय परंपराओं, उनकी जिज्ञासाओं और सवालों का जवाब देते हैं. एक तरह से वे राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान उनकी सहायता करते हैं. धर्मशाला में तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को दोपहर बाद दो बजकर चालीस मिनट पर दीक्षांत समारोह स्थल आएंगी. यहां महामहिम छात्रों को तीन बजकर चालीस मिनट तक डिग्री देकर सम्मानित करेंगी. सीयू के कुल 709 विद्यार्थी और शोधार्थी सम्मानित होने वाली लिस्ट में शामिल हैं. इसमें 30 गोल्ड मेडलिस्ट, 11 पीएचडी धारक, छह एमफिल, 602 यूजी और पीजी छात्र शामिल हैं.
समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल अति विशिष्ट अतिथि होंगे. उसके बाद राष्ट्रपति शिमला वापिस आएंगी. सीयू के दीक्षांत समारोह में इससे पूर्व प्रणब मुखर्जी और रामनाथ कोविंद बतौर राष्ट्रपति आ चुके हैं. राज्य सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. इसे लेकर रिहर्सल भी हो चुकी है.