बोकारोः राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार 4 फरवरी को दोपहर लगभग ढाई बजे बोकारो जिला में प्रवेश करेगी. यहां पर उनके कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. बोकारो में उनकी यात्रा के दौरान जगह-जगह पर समर्थकों को द्वारा राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी की गयी है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बोकारो के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी से लेकर राज्य स्तरीय नेताओं के देखरेख में इस यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है. जिला में प्रवेश करते ही राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया जाएगा. बोकारो के उप शहर चास को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है. प्रखंड स्तर से लेकर जिला और युवा कमिटी के प्रतिनिधियों ने अपने अपने पोस्टर लगाये हैं. कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि इस यात्रा में भारी संख्या में आम लोग भी शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर गांव-गांव तक लोगों से इस न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की गयी है. जिला कांग्रेस ईकाई का दावा है कि बोकारो में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ऐतिहासिक होगी.
धनबाद जिला से तेलमोच्चो ब्रिज पार करने के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद पुपुनकी होते हुए चास के योधाडीह मोड़ से गुजरते हुए न्याय यात्रा धर्मशाला चौक पहुंचेगी. यहां से गरगा ब्रिज पार करते हुए राहुल गांधी बोकारो शहर में प्रवेश करेंगे. नया मोड़, बालीडीह, जैनामोड़, पेटरवार होते हुए रामगढ़ जिला में प्रवेश करेंगे.
इसे भी पढे़ं- झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, रविवार को धनबाद में होंगे कई कार्यक्रम
इसे भी पढे़ं- गांडेय विधानसभा से गुजरी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, पूर्व विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इसे भी पढे़ं- खूंटी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, कांग्रेसियों में उत्साह