ETV Bharat / state

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण पर पहर! सड़क पर सुरक्षा तो आसमान में पाबंदी, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - PM Modi Oath Ceremony - PM MODI OATH CEREMONY

Preparation for Oath Ceremony: दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इनपुट मिला है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आपराधिक, असामाजिक तत्व और आतंकवादी, सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं.

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण पर खतरा !
मोदी सरकार के शपथ ग्रहण पर खतरा ! (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 8, 2024, 10:25 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी रविवार को प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार तीसरी बार शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. शपथ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी दिल्ली पुलिस ने शुरू कर दी है. सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

सुरक्षा के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने नौ जून को केंद्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमानों जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों पर उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इनपुट मिला है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आपराधिक, असामाजिक तत्व और आतंकवादी आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं.

इसके मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहें है.
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित विमान, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकॉप्टर या यहां तक कि पैरा-जंपिंग जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों को उड़ाना दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा. यह आदेश 9 जून से प्रभावी होगा और 2 दिनों तक लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें- रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन - RAMOJI RAO PASSED AWAY

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी रविवार को प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार तीसरी बार शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. शपथ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी दिल्ली पुलिस ने शुरू कर दी है. सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

सुरक्षा के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने नौ जून को केंद्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमानों जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों पर उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इनपुट मिला है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आपराधिक, असामाजिक तत्व और आतंकवादी आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं.

इसके मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहें है.
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित विमान, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकॉप्टर या यहां तक कि पैरा-जंपिंग जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों को उड़ाना दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा. यह आदेश 9 जून से प्रभावी होगा और 2 दिनों तक लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें- रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन - RAMOJI RAO PASSED AWAY

Last Updated : Jun 8, 2024, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.