राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट और राजनांदगांव सीट पर सबकी नजर है. दोनों सीटों पर इस बार दिग्गजों के बीच मुकाबला है. दुर्ग और राजनांदगांव सीट पर जीत हासिल करने के लिए दोनों पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया. चार जून को आने वाले नतीजों को लेकर लोगों के बीच अच्छी खासी उत्सुकता देखी जा रही है. राज्य चुनाव आयोग ने भी मतगणना की तैयारियां शुरु कर दी है. तैयारियों का जायजा लेने खुद छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले पहुंची. दौरे पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अफसरों को जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किए.
मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा: छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. राज्य चुनाव आयोग ने ड्यूटी पर तैनात अफसरों को कई दिशा निर्देश भी काउंटिंग को लेकर जारी किए. राजनांदगांव लोकसभा सीट इस बार हाई प्रोफाइल सीट है. हाई प्रोफाइल सीट होने के चलते चुनाव आयोग पर अपनी तैयारियों को और चाक चौबंद कर रही है. आयोग चाहती है कि किसी भी तरह की कोई गलती नहीं हो.
भूपेश बघेल का संतोष पांडेय से मुकाबला: राजनांदगांव सीट पर बीजेपी के सिटिंग सांसद संतोष पांडेय का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल से है. कांग्रेस आलाकमान ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए भूपेश बघेल को इस बार राजनांदगांव सीट से उतारा है. वर्तमान में भूपेश बघेल दुर्ग की पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. चार जून को आने वाले नतीजों को लेकर कयासों का बाजार भी गर्म है. दुर्ग और राजनांदगांव सीट पर सियासी पंडितों की भी नजर है. राजनांदगांव सीट पर अगर कोई उलटफेर होता है तो वो बीजेपी के लिए सेट बैक साबित होगा. अगर भूपेश बघेल की यहां से पराजय होती है तो वो बीजेपी के लिए बड़ा मूव साबित होगा.