चतराः देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चतरा के भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने के लिए आएंगे. रक्षा मंत्री के आगमन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. बीजेपी के आला नेताओं की ओर से इन तैयारियां का जायजा लिया गया. वहीं उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गयी है.
शुक्रवार को प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, जिला अध्यक्ष राम सिंह गुप्ता समेत भाजपा नेताओं के साथ मंदिर कार्यालय में बैठक की. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन की तैयारी का जायजा लेते हुए उनके आगमन पर उनका स्वागत से लेकर माता भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंच संबोधन मंच पर स्वागत हेलीपैड पर स्वागत की तैयारी की जानकारी देते हुए संबंधित नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी. इसमें राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सनी राज, भाजपा चतरा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह, भोक्तापुर जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता कालीचरण सिंह समेत अन्य नेता शामिल हुए.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि रक्षा मंत्री का स्वागत हैलीपैड के पास होगा. मंदिर परिसर में पुष्पवर्षा के साथ कार्यालय में माता भद्रकाली का स्मृति चिन्ह देकर रक्षा मंत्री का स्वागत किया जाएगा. इसके साथ ही मंच पर तलवार और पगड़ी भेंट करने के साथ साथ 31 किलो की बड़ा माला पहनाकर मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया जाएगा.
इस आयोजन में जिला अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा संयोजक जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी मंच के पास जिला पदाधिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष स्वागत करेंगे. इसके बाद रक्षा मंत्री के लौटते समय मंच के पास चतरा और लातेहार मंडल अध्यक्ष और हेलीपैड लौटते समय मंडल मोर्चा अध्यक्ष मंदिर परिसर में महिला मोर्चा पुष्पवर्षा स्वागत करेंगी.
इस मंच में अध्यक्ष जिला प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी, लोक सभा संयोजक, सह संयोजक, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रदेश पदाधिकारी स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता करेंगे. 40×30 का भव्य मंच बनाया जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा रक्षक के सदस्यों ने भद्रकाली मंदिर परिसर हेलीपैड पार्किंग समेत अन्य स्थलों का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पहुंचेंगे झारखंड, रांची और चतरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
इसे भी पढ़ें- चतरा और धनबाद सीट के लिए बीजेपी जल्द करेगी प्रत्याशी की घोषणा, जानिए देरी की क्या है वजह
इसे भी पढे़ं- चतरा लोकसभा सीट पर "एक अनार, सौ बीमार" की हालत, NDA-INDIA दोनों में माथापच्ची