ETV Bharat / state

Rajasthan: दक्षिण फ्रांस के कारकासोन शहर की तर्ज पर जैसलमेर के पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी - जैसलमेर में पर्यटन

पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह के आमंत्रण पर दक्षिण फ्रांस के शहर कारकासोन के उप महापौर जॉन लुइस सहित प्रतिनिधि मंडल सदस्य जैसलमेर पहुंचे.

दक्षिण फ्रांस के शहर कारकासोन से प्रतिनिधि मंडल सदस्य जैसलमेर पहुंचा
दक्षिण फ्रांस के शहर कारकासोन से प्रतिनिधि मंडल सदस्य जैसलमेर पहुंचा (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2024, 12:13 PM IST

जैसलमेर : पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह की पहल पर फ्रांस के कारकासोन शहर की तर्ज पर स्वर्णनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास शुरू हुए हैं. पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह के आमंत्रण पर दक्षिण फ्रांस के शहर कारकासोन के उप महापौर जॉन लुइस सहित प्रतिनिधि मंडल सदस्य जैसलमेर पहुंचे. फ्रांस के कारकासोन शहर से आए प्रतिनिधि मंडल व जैसलमेर राजपरिवार के सदस्य पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें दोनों शहरों के नीति हस्तांतरण करने को लेकर संवाद हुआ.

पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम यूनाइटेड नेशन के 'ट्यूनिंग और सिटीज' कांसेप्ट पर आधारित है, जिसमें दोनों शहरों के साझा प्रयासों से पर्यटन को बढ़ावा, वास्तुकला और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण, स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, किले व शहर का मास्टर प्लान तैयार करने सहित कई उद्देश्यों को लेकर सार्थक संवाद हुआ. प्रयास है कि कारकासोन शहर की तर्ज पर जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा मिले. इसके लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे. कारकासोन शहर व जैसलमेर शहर कई मूल्यों में समरूप फ्रांस का कारकासोन शहर पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण शहर है, जहां प्रति वर्ष करीब चार मिलियन पर्यटक घूमने के लिए आते है.

पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी (वीडियो ईटीवी भारत जैसलमेर)

पढ़ें. Rajasthan: जैसलमेर से बंगाली सैलानियों का मोह भंग, नहीं पहुंचे टूरिस्ट, जानिए वजह

विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा : जैसलमेर और कारकासोन शहर ऐतिहासिक, स्थापत्य कला सहित कई मूल्यों को लेकर समरूपता रखते हैं. यूनाइटेड नेशन के ट्यूनिंग और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के प्रतिनिधि, कारकासोन शहर के डिप्टी मेयर सहित फ्रेंच डेलिगेशन ने जैसलमेर की यात्रा की. कार्यक्रम में कारकासोन के उप महापौर जॉन लुइस ने अपने शहर और जैसलमेर की समानता बताते हुए अपने अनुभव साझा किए. इस कार्यक्रम में जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा, जैसलमेर यूआईटी के सहायक अभियंता रवि रॉय और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे. सोनार दुर्ग के हरराजजी के महल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह और प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की. साथ ही दोनों शहरों की नीतियों को हस्तांतरण करते हुए दोनों शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुई.

दक्षिण फ्रांस के शहर कारकासोन के उप महापौर जॉन लुइस
दक्षिण फ्रांस के शहर कारकासोन के उप महापौर जॉन लुइस (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर के गाइड गजेंद्र शंकर शर्मा ने फ्रेंच भाषा में डिप्टी मेयर व उनके साथ आए सदस्यों को जैसलमेर शहर के इतिहास की जानकारी दी और पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह की ओर से दिए गए संबोधन को फ्रेंच भाषा में अनुवाद किया. जैसलमेर फोर्ट म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक देवेंद्र प्रतापसिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने, शहर की समृद्ध संस्कृति और धरोहर को संजोने सहित कई उद्देश्यों को लेकर सार्थक सिद्ध होगा. पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह को कारकासोन शहर के मानद सिटीजन की उपाधि भी दी गई है.

जैसलमेर : पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह की पहल पर फ्रांस के कारकासोन शहर की तर्ज पर स्वर्णनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास शुरू हुए हैं. पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह के आमंत्रण पर दक्षिण फ्रांस के शहर कारकासोन के उप महापौर जॉन लुइस सहित प्रतिनिधि मंडल सदस्य जैसलमेर पहुंचे. फ्रांस के कारकासोन शहर से आए प्रतिनिधि मंडल व जैसलमेर राजपरिवार के सदस्य पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें दोनों शहरों के नीति हस्तांतरण करने को लेकर संवाद हुआ.

पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम यूनाइटेड नेशन के 'ट्यूनिंग और सिटीज' कांसेप्ट पर आधारित है, जिसमें दोनों शहरों के साझा प्रयासों से पर्यटन को बढ़ावा, वास्तुकला और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण, स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, किले व शहर का मास्टर प्लान तैयार करने सहित कई उद्देश्यों को लेकर सार्थक संवाद हुआ. प्रयास है कि कारकासोन शहर की तर्ज पर जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा मिले. इसके लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे. कारकासोन शहर व जैसलमेर शहर कई मूल्यों में समरूप फ्रांस का कारकासोन शहर पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण शहर है, जहां प्रति वर्ष करीब चार मिलियन पर्यटक घूमने के लिए आते है.

पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी (वीडियो ईटीवी भारत जैसलमेर)

पढ़ें. Rajasthan: जैसलमेर से बंगाली सैलानियों का मोह भंग, नहीं पहुंचे टूरिस्ट, जानिए वजह

विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा : जैसलमेर और कारकासोन शहर ऐतिहासिक, स्थापत्य कला सहित कई मूल्यों को लेकर समरूपता रखते हैं. यूनाइटेड नेशन के ट्यूनिंग और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के प्रतिनिधि, कारकासोन शहर के डिप्टी मेयर सहित फ्रेंच डेलिगेशन ने जैसलमेर की यात्रा की. कार्यक्रम में कारकासोन के उप महापौर जॉन लुइस ने अपने शहर और जैसलमेर की समानता बताते हुए अपने अनुभव साझा किए. इस कार्यक्रम में जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा, जैसलमेर यूआईटी के सहायक अभियंता रवि रॉय और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे. सोनार दुर्ग के हरराजजी के महल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह और प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की. साथ ही दोनों शहरों की नीतियों को हस्तांतरण करते हुए दोनों शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुई.

दक्षिण फ्रांस के शहर कारकासोन के उप महापौर जॉन लुइस
दक्षिण फ्रांस के शहर कारकासोन के उप महापौर जॉन लुइस (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर के गाइड गजेंद्र शंकर शर्मा ने फ्रेंच भाषा में डिप्टी मेयर व उनके साथ आए सदस्यों को जैसलमेर शहर के इतिहास की जानकारी दी और पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह की ओर से दिए गए संबोधन को फ्रेंच भाषा में अनुवाद किया. जैसलमेर फोर्ट म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक देवेंद्र प्रतापसिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने, शहर की समृद्ध संस्कृति और धरोहर को संजोने सहित कई उद्देश्यों को लेकर सार्थक सिद्ध होगा. पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह को कारकासोन शहर के मानद सिटीजन की उपाधि भी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.