ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: मतदान को लेकर प्रशासन तैयार, डीसी ने कहा- मजबूत लोकतंत्र के लिए भागीदार बने वोटर - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

गिरिडीह में चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि वोटिंग के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.

jharkhand-assembly-election-dc-information-about-election-preparations-in-giridih
गिरिडीह में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2024, 3:19 PM IST

गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गिरिडीह जिला की छह विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिला की छह विधानसभा सीट धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह और डुमरी में मतदान 20 नवंबर को होना है.

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में न सिर्फ मतदान मतगणना की तैयारी की गई है बल्कि वोटरों को भी जागरूक किया गया है. इन तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी से ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने बात की.

जानकारी देते हुए ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

हजारीबाग से भी आ रही पोलिंग पार्टी

जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि छह विधानसभा के 2393 पोलिंग स्टेशन (बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा के बूथ समेत) में व्यवस्था दुरूस्त है. पुलिस कलस्टर की व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है. डीसी ने बताया कि मतदान कर्मियों व मतगणना कर्मियों को ट्रेंड किया गया है. इस बार हजारीबाग जिला से भी पोलिंग पार्टी आ रही है. इन्हें भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. मतदान केंद्र में पोलिंग पार्टी को ट्रेंड किया गया है अभी भी ट्रेनिंग का कार्य चल रहा है. सभी छह डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम में तैयारी पूरी है.

मतदाताओं को किया गया जागरूक

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया है. कई तरह की कार्यक्रम किए गए हैं. ट्रेडिशनल और ट्राइबल थीम पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. लोगों में उत्साह है और हमारी पूरी कोशिश है कि मतदान का प्रतिशत सभी रिकॉर्ड को तोड़े. इसके लिए पूरी टीम मेहनत कर रहे हैं.

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

डीसी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से दूरुस्त कर दिया गया है. जिले भर में 17 स्थान पर चेक पोस्ट बनाया गया है. दो इंटरस्टेट चेक नाका है. यहां वन विभाग, उत्पाद विभाग, माइनिंग, परिवहन विभाग की टीम भी तैनात है. डीसी ने कहा कि एफएसटी, एसएसटी ने लगातार कार्रवाई की है. शराब, नकद बरामद किया गया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: तीसरी आंख से 24 घंटे कुछ इस तरह की जा रही है स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले सीईओ- चाक चौबंद व्यवस्था के बीच होगा पहले चरण का मतदान

गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गिरिडीह जिला की छह विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिला की छह विधानसभा सीट धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह और डुमरी में मतदान 20 नवंबर को होना है.

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में न सिर्फ मतदान मतगणना की तैयारी की गई है बल्कि वोटरों को भी जागरूक किया गया है. इन तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी से ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने बात की.

जानकारी देते हुए ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

हजारीबाग से भी आ रही पोलिंग पार्टी

जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि छह विधानसभा के 2393 पोलिंग स्टेशन (बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा के बूथ समेत) में व्यवस्था दुरूस्त है. पुलिस कलस्टर की व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है. डीसी ने बताया कि मतदान कर्मियों व मतगणना कर्मियों को ट्रेंड किया गया है. इस बार हजारीबाग जिला से भी पोलिंग पार्टी आ रही है. इन्हें भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. मतदान केंद्र में पोलिंग पार्टी को ट्रेंड किया गया है अभी भी ट्रेनिंग का कार्य चल रहा है. सभी छह डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम में तैयारी पूरी है.

मतदाताओं को किया गया जागरूक

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया है. कई तरह की कार्यक्रम किए गए हैं. ट्रेडिशनल और ट्राइबल थीम पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. लोगों में उत्साह है और हमारी पूरी कोशिश है कि मतदान का प्रतिशत सभी रिकॉर्ड को तोड़े. इसके लिए पूरी टीम मेहनत कर रहे हैं.

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

डीसी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से दूरुस्त कर दिया गया है. जिले भर में 17 स्थान पर चेक पोस्ट बनाया गया है. दो इंटरस्टेट चेक नाका है. यहां वन विभाग, उत्पाद विभाग, माइनिंग, परिवहन विभाग की टीम भी तैनात है. डीसी ने कहा कि एफएसटी, एसएसटी ने लगातार कार्रवाई की है. शराब, नकद बरामद किया गया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: तीसरी आंख से 24 घंटे कुछ इस तरह की जा रही है स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले सीईओ- चाक चौबंद व्यवस्था के बीच होगा पहले चरण का मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.